अपनाएं लिविंग रूम से जुड़े जबदरस्त 5 वास्तु टिप्स, घर में छाई रहेगी सुख-समृद्धि व शांति: Living Room Vastu Tips
Living Room Vastu Tips

Living Room Vastu Tips: घर बनाते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। अक्सर बहुत से लोग वास्तु शास्त्र के नियमों की अनदेखी कर देते हैं, जिस वजह से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर के सभी कोनों का वास्तु ठीक होना चाहिए। लिविंग रूम हमारे घर का एक अभिन्न हिस्सा होता है। यह वह जगह है जहां परिवार व दोस्तों के साथ काफी समय बिताया जाता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि यह स्थान सकारात्मकता व पॉजिटिव एनर्जी से भरा हो।

लिविंग रूम का वास्तु बिगड़ने पर इसका प्रभाव परिवार के सदस्यों के अलावा घर आने वाले मेहमानों पर भी पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि घर के लिविंग रूम का वास्तु सही व नियमों के अनुसार हो। वास्तु शास्त्र में लिविंग रूम से जुड़े कई वास्तु नियम बताए गए हैं। इन वास्तु उपायों को अपनाने से आपके घर में सुख—समृद्धि व शांति का वास होता है। तो चलिए अंकशास्त्री दिनेश मिश्रा से जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से लिविंग रूप किस प्रकार का होना चाहिए।

लिविंग रूम की दिशा

Living Room Vastu
Living Room Vastu-Living Room Direction

वास्तु शास्त्र में आठ दिशाओं उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम का उल्लेख मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, लिविंग रूम के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व, उत्तर-पूर्व और उत्तर है। ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा, सुख और समृद्धि का प्रतीक हैं। लिविंग रूम के इंटीरियर को तैयार करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उसमें प्राकृतिक रोशनी आती हो। लिविंग रूम हवादार होना चाहिए, जिसमें से ताजी व शुद्ध हवा अंदर प्रवेश कर सके।

लिविंग रूम में रखें पौधे

Living Room Vastu
Living Room Vastu -Keep Plants in Living Room

लिविंग रूम की सजावट के लिए सबसे अच्छा तरीका है पौधों का उपयोग। पौधे पूजनीय व सकारात्मकता का प्रतीक माने गए हैं। इसलिए लिविंग रूम में पौधे रखना अच्छा होता है। इससे लिविंग रूम का वातावरण भी शुद्ध रहता है। आप मनी प्लांट, एरेका पाम और बांस का पौधा लिविंग रूम में रख सकते हैं, जो कि सकारात्मकता, सुख—समृद्धि व सौभाग्य लाते हैं।

लिविंग रूम फर्नीचर

Vastu Tips For Living Room

आपके लिविंग रूम का फर्नीचर कैसा होना चाहिए, यह बात भी महत्वपूर्ण है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, लिविंग रूम में फर्नीचर इस प्रकार से होना चाहिए कि उसे आसानी से इधर-उधर कर सकें। लिविंग रूम में सोफा, कुर्सियां आदि पश्चिम या दक्षिण दिशा में होने चाहिए और जब आप कुर्सी पर बैठे तो आपका मुंह पूर्व या उत्तर की तरफ होना चाहिए। वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, लिविंग रूम में सकारात्मकता लाने के लिए आपको चौकोर या आयताकार कॉफी टेबल चुननी चाहिए।

लिविंग रूम में लाइटिंग व रंग

Vastu Tips For Living Room
Living Room Lighting

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लिविंग रूम में बाहर से प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके। इसके अलावा रूम की लाइटिंग लाइट कलर में रखनी चाहिए, ताकि व्यक्ति की आंखों में चुभन पैदा ना करे। इसी तरह लिविंग रूम का रंग भी पेस्टल और हल्का होना चाहिए। आप लिविंग रूम में आसमानी नीला, क्रीम, सफ़ेद और हल्के हरे रंगों में से कोई सुन सकते हैं। यह सभी रंग शांति का प्रतीक होते हैं। इससे आपके घर में शांति का वातावरण बना रहता है।

यह भी पढ़ें: घर के दरवाजे पर स्वास्तिक बनाने से क्या होता है? जानें: Vastu Tips