नींबू के रस का ये उपयोग आपने पहले नहीं किया होगा, जानिए  क्‍या है ये: Lemon Hacks
Lemon Hacks Credit: Istock

Lemon Hacks: नींबू का रस हो या फिर छिलका दोनों ही पोषक तत्‍वों से भरपूर होते हैं। ये शरीर और त्‍वचा संबंधित कई समस्‍याओं में काम आता है। नींबू न सिर्फ खाने का स्‍वाद बढ़ाता है बल्कि घर की साफ-सफाई के लिए भी इस्‍तेमाल किया जाता है। नींबू विटामिन सी और सॉल्‍यूबल फाइबर का एक बड़ा स्‍त्रोत है जो हार्ट डिसीज और कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है। नींबू का उपयोग आपने कई बार या लगभग रोज ही किया होगा लेकिन नींबू के कुछ हैक्‍स ऐसे भी हैं जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

लिनेन से दाग हटाएं

Lemon Hacks
Lemon Hacks for remove stains from linen

कई बार कपड़े धोने के बाद भी उसमें कुछ जिद्दी दाग रह जाते हैं। इन जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू का प्रयोग कर सकते हैं। जिस जगह पर दाग रह गया हो वहां नींबू का रस और नमक का पेस्‍ट बनाकर लगाएं। दाग को पेस्‍ट से पूरी तरह से ढक दें। इस पेस्‍ट को लगभग आधे घंटे तक लगा रहने दें और फिर विनेगर और गर्म पानी से धो लें।

बाथरूम फिक्स्‍चर

बाथरूम के नल और शॉवर का लगातार यूज करने के कारण उसमें रस्‍ट यानी जंग लग जाती है। जो बाथरूम की शोभा को खराब कर सकती है। जंग के जिद्दी और पुराने दागों को साफ करने के लिए आप नींबू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नल, ना‍ली और शॉवर पर नींबू के कटे हुए हिस्‍से को रगड़ें। जब आपका काम हो जाए तो उसे धोकर सुखा लें। इसके अलावा ये ग्‍लास पर पड़े पानी के निशान को भी साफ करने में मदद कर सकता है।

Read More : नेशनल अवार्ड जीतने वाली इन अभिनेत्रियों के फैशन स्टाइल का हर कोई है कायल: Fashionable Award Winning Actresses

सुगंधित ह्यूमिडिफायर

घर को अंदर से फ्रेश और खुशबूदार बनाने के लिए नींबू से ह्यूमिडिफायर बना सकते हैं। घर के अंदर की शुष्‍क हवा से निपटने के लिए एक सॉस पैन में पानी और कुछ नींबू के टुकड़े लें और उसे अच्‍छी तरह उबाल लें। फिर इस पानी को स्‍प्रे बॉटल में डालकर घर के हर कोने में स्‍प्रे करें। ऐसा करने से घर में फ्रेश खुशबू तो जाएगी ही साथ ही मक्‍खी-मच्‍छर भी दूर हो जाते हैं।

कुकिंग बोर्ड की सफाई

नींबू के उपयोग
Lemon Hacks for cleaning cooking board

नींबू में सिट्रिक एसिड की मात्रा काफी अधिक होती है। ये किसी भी दाग और बदबू को कम करने में मदद कर सकता है। यदि आपके चॉपिंग बोर्ड या कुकिंग बोर्ड में सब्‍जी या हल्‍दी के दाग लगे हैं तो नींबू की मदद से आप इसे आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको एक नींबू का बड़ा टुकड़ा लेना है और उसे पूरे बोर्ड पर तेजी से रगड़ना है। आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे हल्‍के पड़ने लगेंगे। ये प्रक्रिया आप हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।

ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा

यदि आप ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या से परेशान हैं तो नींबू का इस्‍तेमाल करके इससे छुटकारा पाया जा सकता है। ब्‍लैकहेड्स को रिमूव करने के लिए दही, शहद, नींबू का रस और नमक को मिलाकर एक गाढ़ा मास्‍क तैयार कर लेना है। इस मास्‍क को हल्‍के हाथों से अपनी त्‍वचा पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए मास्‍क को लगा रहने दें। मास्‍क सूख जाने पर हल्‍के हाथों से रगड़े और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। 1-2 बार मास्‍क का उपयोग करने पर ब्‍लैकहेड्स से छुटकारा मिल सकता है।