बच्चों की तारीफ करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान: Parenting Tips
Parenting Tips

बच्चों की तारीफ करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Parenting Tips : बच्चों की तारीफ करना काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन जरूरत से अधिक तारीफ बच्चों पर नकारात्मक असर डाल सकता है। आइए जानते हैं बच्चों की तारीफ करते समय किन बातों का रखें ध्यान-

Parenting Tips: बच्चों की तारीफ करना काफी अच्छी बात होती है, इससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही वे आगे अपने छोटे-छोटे प्रयासों में लग जाते हैं। अगर आप इन छोटे-छोटे प्रयासों की तारीफ करते हैं, तो उनके मन को काफी खुशी होती है जो उनके मेंटल हेल्थ पर सकारात्मक असर डालता है। साथ ही इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन बच्चों की हर बात में तारीफ करने से पहले आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि अगर आप अपने बच्चों की जरूरत से अधिक तारीफ करते हैं, तो इससे उनपर सकारात्मक असर के बजाय नकारात्मक असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं बच्चों का तारीफ करते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

Also read : होली पर मेहमानों के लिए 10 मिनट में झटपट तैयार करें भांग के पनीर पकौड़े

Parenting Tips
Explain its importance with praise

बच्चों का हर काम में तारीफ करना अच्छी बात होती है। इससे वे आगे मेहनत अच्छे से करते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बच्चे की तब तारीफ करें, जब वे कुछ सीख रहा हो या फिर कुछ नया काम कर रहा हो। जरूरत से अधिक गलत काम के लिए तारीफ करना भी उनको गलत रास्ते पर ले जाना होता है।

अगर आप बच्चों की तारीफ सही काम को लेकर कर रहे हैं, तो उन्हें अच्छा कहने के साथ-साथ उनके काम का महत्व भी उन्हें समझाएं, ताकि आगे उसके महत्व के साथ उस काम पर अच्छे से ध्यान दे सकें।

praise excessively
Do not praise excessively in front of others

बच्चों को जिस तरह दूसरों के सामने डांटना या फिर मारना नहीं चाहिए, उसी तरह उनकी तारीफ दूसरों के सामने जरूरत से अधिक न करें। अगर आप ज्यादा तारीफ करते हैं या फिर बढ़ा-चढ़ाकर बातें करते हैं, तो उन्हें ओवर-कॉन्फिडेंट होने लगेगा। वे खुद को काफी स्मार्ट और होशियार समझने लगेंगे, ऐसे में वे इसका आगे चलकर गलत फायदा भी उठा सकते हैं।

बच्चों की तुलना हमेशा गलत मानी जाती है, चाहे वे पॉजिटिव हो या फिर नेगेटिव। कभी भी अपने बच्चों को दूसरों के बच्चों से बेहतर न बताएं। खासतौर पर उनके सामने दूसरे बच्चों की बुराई न करें। इससे वे खुद को काफी ज्यादा अच्छा मान बैठते हैं और उनका व्यवहार धीरे-धीरे गलत होने लगता है।

Children
It is better not to tell your child to other children.

बच्चों की एक हद तक तारीफ करना काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन जरूरत से अधिक तारीफ बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाती है। इसलिए बिना वजह बच्चों की तारीफ करने से पहले आप थोड़ा विचार लें।