प्राईवेट पार्ट पर लाल रैशेज हो जाते हैं? ये करें
ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिसे प्रयोग करके आप खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं।
Itchy Genitals Remedy: प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से महिला से लेकर पुरुष दोनों ही परेशान रहते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। खासतौर पर सर्दियों में कम नहाने की वजह से पुरुषों को इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। कभी-कभी गर्मी में जरूरत से ज्यादा टाइट अंडरगारमेंट्स पहनने के कारण भी आपको यह परेशानी हो सकती हैं। हालांकि, कई महिलाओं की आदत होती है कि वह इस बारे में खुलकर बात नहीं करती है, क्योंकि उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है। लेकिन, बार-बार खुजली करने से आपके प्राईवेट पार्ट पर लाल रैशेज हो जाते हैं, इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिसे प्रयोग करके आप खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं।
नीम का करें उपयोग

नीम में कितने औषधीय गुण हैं, इससे हर कोई वाकिफ हैं।इसमें मौजूद एंटी फंगल प्रॉपर्टीज इंफेक्शन और खुजली पर जोरदार प्रहार करता है। आपको एक बाल्टी में नीम की पत्तियां मिलाकर घंटे भर तक के लिए छोड़ देना है। उसके बाद आपको उसी पानी से नहाना है। इससे आपकी खुजली की समस्या काफी कम हो जाएगी।
एप्पल साइडर विनेगर

आपको खुजली की समस्या काफी परेशान करती है, तो इसके लिए एक गिलास पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। फिर रोजाना अपने निजी अंगों को उस पानी से साफ करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके खुजली की समस्या जरूर दूर हो जाएगी।
नारियल तेल

नारियल का तेल उपयोग करने से आपको कई समस्या से निजात मिल जाता है। खासतौर पर खुजली की समस्या है, तो नारियल का तेल इसका सबसे बेहतर इलाज है। आप एक कटोरी में थोड़ा नारियल तेल डालकर गर्म करें और खुजली वाली जगहों पर हल्की सी मालिश करें। इससे आपकी खुजली की समस्या जरूर दूर हो जाएगी।
रोजमेरी पत्तियां

रोजमेरी की पत्तियों में विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। इन पत्तियों को आप गर्म पानी में डालकर उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप अपने प्राइवेट पार्ट को उस पानी से धो लें। इससे आपकी खुजली की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल उपयोग करने से जलन और इचिंग की समस्या कम हो जाती है। आप इस तेल की कुछ बूंदों को पानी में डाल दें और फिर अपने निजी अंगों को उससे साफ करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपकी खुजली की समस्या दूर हो जाएगी।
फिटकरी

फिटकरी में ऐसे गुण मौजूद हैं, जो स्किन रैशेज और खुजली को दूर करते हैं। आप फिटकरी को कुछ देर के लिए पानी में रखें और फिर उसे खुजली वाली जगहों पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी खुजली की समस्या जरूर दूर हो जाएगी।
एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का उपयोग काफी चीजों के लिए करते हैं। ये आपके स्क्रीन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें ऐसे एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो आपकी हर प्रॉब्लम को दूर करते हैं। आप एलोवेरा जेल को अपने प्राइवेट पार्ट पर लगाकर मसाज कर सकते हैं। इससे खुजली की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
इन सभी उपायों को उपयोग में लाकर आप खुजली की समस्या से जरूर निजात पा सकती है, लेकिन इसके लिए आपको हाइजीन मेंटेन करने की भी जरूरत हैं।