Operation Sindoor Precaution: पहलगाम में हुए टैरर अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। इसी के चलते मंगलवार को भारत की ओर से एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में मौजूद लगभग 9 आतंकी अड्डो को निस्तेनाबूत किया गया है। आर्म फोर्स द्वारा संचालित किए गए इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी हमला किया जा सकता है। इसलिए सरकार द्वारा नागरिकों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। लोगों को युद्ध की स्थिति में कैसे रिएक्ट करना है और कैसे अपना व दूसरों का ध्यान रखना है इसके लिए देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही आपातकालीन स्थिति में कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी भी जानकारी दी जा रही हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
जागरुक रहें

आपातकालीन स्थितियां कभी भी आ सकती हैं इसलिए हमारा जागरुक रहना बेहद जरूरी है। हमारे आसपास क्या हो रहा है, कहीं कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं चल रहीं, इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान हमें खुद रखना होगा। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।
घोषणाओं पर रखें नजर
वैसे तो सरकार द्वारा नागरिकों को समय-समय पर मैसेज और वीडियो के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। लेकिन कई बार आधिकारिक समाचार और घोषणाएं हमसे छूट जाती हैं। इसलिए अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा की जा रही सभी घोषणाओं पर नजर रखें। न्यूज चैनल्स देखें जिससे आप सरकार की हर गतिविधियों से अपडेट रह सकते हैं।
मॉक ड्रिल का हिस्सा बनें
सरकार द्वारा आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल में सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। इसलिए हर नागरिक से निवेदन किया जा रहा है कि वह मॉक ड्रिल का हिस्सा बनें। साथ ही नागरिक सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अनावश्यक बाहर न घूमें
सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें। बिना काम या बेवजह यात्रा करने से बचें। जहां तक हो सके घर पर ही रहें। परिवार और आसपास के लोगों को सतर्क करें।
राशन-पानी की व्यवस्था

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जरूरी है आपके घर में खाने और पीने की सभी जरूरी चीजें हों। आप पहले से ही राशन-पानी भरवा कर रखें ताकि खाने से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े।
अपनी सुरक्षा अपने हाथ
किसी भी देश के लिए युद्ध करना आसान नहीं होता। ये एक बड़ी तबाही है जिसका सामना सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि नागरिकों को भी करना पड़ता है। आपातकालीन स्थिति में अपनी सुरक्षा अपने हाथ होती है इसलिए घरों में सुरक्षा के उचित इंतजाम करें। बच्चों और बुजुर्गों को जागरुक करें ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।
अफवाहों से रहें दूर
सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजें शेयर की जाती हैं जो कि गलत और भड़काऊ हो सकती हैं। इसलिए अफवाहों पर भरोसा न करें। केवल सरकार या अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों पर ध्यान दें। साथ ही किसी भी अनऔपचारिक मैसेज और वीडियो को शेयर न करें जो बेवजाह तनाव बढ़ाने का काम कर सकता है।
