Iphone Tips and Tricks: जब आपके आईफोन पर इनकमिंग कॉल आती है तो स्क्रीन पर फोन कॉल करने वाले का नाम/नंबर के अलावा केवल कॉल रिसीव करने का विकल्प नजर आता है। ऐसे में अगर आप किसी मीटिंग में बैठे हों और आपको फोन कॉल काटनी हो तो कोई विकल्प नजर नहीं आता कि आखिर क्या करें? यह समस्या उन लोगों के साथ अक्सर होती है, जिनके पास आईफोन तो है, मगर उसके विकल्पों की सही जानकारी नहीं है।
अगर आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि अगर आपका स्मार्टफोन लॉक है और अगर उस दौरान आपको कोई कॉल आती है तो आपको केवल ‘जवाब देने के लिए स्लाइड’ बटन दिखाई देगा। ऐसे में अगर आप फोन कॉल को अस्वीकार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोन के पावर बटन को दो बार क्लिक करना होगा।
यह भी देखे-क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर धोखाधड़ी: Credit Card Scam
अगर आपका आईफोन अनलॉक है, यानी आप अपने फोन में कोई काम कर रहे हैं तो फोन के सबसे ऊपरी हिस्से पर आपको इनकमिंग कॉल की एक अलग सी स्क्रीन नजर आएगी, जिसमें आपको दो बटन दिखाई देंगे, ‘स्वीकार करें’ या ‘अस्वीकार करें।’ यहां आप अपनी सुविधा अनुसार विकल्पों का चयन कर सकते हैं। अगर आपको उस व्यक्ति को वापस कॉल करने के लिए रिमाइंडर सेट करना है या तुरंत उसे एक टेक्स्ट भेजना है तो ‘सेंटिग्स’ में जाकर इसका विकल्प मिलता है।
ऑटो आंसर कॉल

ऑटो आंसर कॉल फीचर आईओएस 13 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ आता है। ये यूजर्स को कॉल आने पर एक तय संख्या में रिंगों के बाद ऑटोमैटिक रूप से कॉल का उत्तर देने की अनुमति देता है। इसके लिए सबसे पहले ‘सेटिंग्स’ एप पर जाएं। इसके बाद ‘एक्सेसेब्लिटी’ पर क्लिक करें। फिर आपको नीचे की ओर स्क्रोल करना होगा, और ‘टच’ सेक्शन पर जाना होगा। अब ‘कॉल ऑडियो रूटिंग’ पर क्लिक कर दें। यहां पर ऑटो आंसर कॉल टॉगल को ऑन कर दें। अच्छी बात ये है कि आप यहां सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितने सेकेंड रिंग होने के बाद फोन आंसर होना चाहिए।
सिंगल बटन से कॉल करें

अपने आईफोन में कीपैड पर क्लिक कीजिए और ग्रीन फोन आइकन पर टैप कीजिए। यह ऑटोमेटिकली आपके द्वारा डायल किए गए लास्ट नंबर को फिर से डायल करने देता है। यह काफी आसान प्रक्रिया है।
आईफोन कॉल रिकॉर्डर
आईफोन आपको फोन कॉल रिकॉर्ड करने की कोई सुविधा नहीं देता है। इसके लिए आप थर्ड पार्टी एप का उपयोग कर सकते हैं। थर्ड पार्टी एप से उपयोगकर्ता इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉलों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। एप कुछ डॉलर प्रति सप्ताह के सब्सक्रिप्शन शुल्क के साथ आता है और यह प्रदर्शन के मामले में काफी विश्वसनीय हो सकता है।
ऐप को छिपाएं
कई लोगों को ऐप से भरी हुई होम स्क्रीन पसंद नहीं आती है। कई लोगों के आईफोन में ऐसे ऐप होते हैं, जिनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है। बस ऐप पर क्लिक कीजिए और रिमूव ऐप पर क्लिक कीजिए और फिर ‘मूव टू ऐप लाइब्रेरी’ का चयन कीजिए।
