Teen using insta
Instagram Teen Safety Update

Summary: मेटा का बड़ा फैसला: इंस्टाग्राम पर लागू हुआ नया टीन सेफ्टी रूल्स

त्योहारों से पहले मेटा ने टीनएजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। अब हर टीन अकाउंट डिफॉल्ट रूप से 13+ मोड में रहेगा।

Instagram Teen Safety Update: टीन यूजर्स की ऑनलाइन सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए मेटा ने इंस्टाग्राम पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है। यह एक ऐसा अपडेट है, जो पैरेंट्स और टीन यूजर्स दोनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अब से इंस्टा पर टीनएजर्स के लिए PG-13 कंटेंट रूल लागू किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 13 से 17 वर्ष के यूजर्स को अब केवल सुरक्षित और सीमित कंटेंट ही दिखाया जाएगा, जिसमें हल्का-फुल्का और मस्ती भरा कंटेंट शामिल होगा। यानी अब टीनएजर्स को एडल्ट, हिंसक, नशे व खतरनाक स्टंट वाले कोई भी पोस्ट दिखाई नहीं देंगे।

Instagram Teen Safety-Instagram home screen
What is the PG-13 Safety Update?

मेटा ने अपने पोस्ट में बताया है कि इंस्टाग्राम अब बिल्कुल वैसा अनुभव देगा जैसा किसी ”13+ मूवी” में होता है। यानी बच्चों के लिए कंटेंट सीमित और सुरक्षित होगा। इस बदलाव का उद्देश्य टीन्स को ऑनलाइन खतरनाक या गलत चीजों से बचाना है, ताकि वे डिजिटल दुनिया में किसी गलत चीजों को देखकर कोई नुकसानदायक कदम ना उठाएं।

मेटा के अनुसार, अब से हर टीनएजर का इंस्टाग्राम अकाउंट डिफॉल्ट तौर पर 13+ मोड पर होगा। यानी 18 साल से कम उम्र के बच्चे खुद से इस सेटिंग को ऑफ नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने पैरेंट्स की अनुमति लेनी ही होगी। इंस्टाग्राम का कहना है कि यह बदलाव पैरेंट्स की फीडबैक को सुनने और समझने के बाद ही किया है।

mother and son
New ‘Limited Mode’ for Parents

इंस्टाग्राम ने बाय डिफॉल्ट PG-13 कंटेंट सेटिंग फीचर को लाने के साथ-साथ पैरेंट्स के लिए भी लिमिटिड कंटेंट मोड लॉन्च किया है। जिसमें अगर कोई बच्चा ज्यादा ओपन या एडल्ट कंटेंट देखना चाहता है तो उसे अपने पैरेंट्स से इसकी अनुमति लेनी होगी। इसमें माता-पिता यह तय करेंगे कि उनके बच्चे को कौन-से कंटेंट, कमेंट्स या मैसेज दिखाई दें।

नए रूल्स के अनुसार अब इंस्टाग्राम पर गन्दी भाषा, नशे से जुड़े पोस्ट्स, हिंसक व जोखिम से भरे वीडियोज टीन्स की स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे। मेटा ने यह भी बताया है कि अब एल्कोहल, ड्रग्स, गोरे या ओनली फैन्स जैसे शब्द भी सर्च रिजल्ट्स में नहीं दिखाई देंगे । अगर कोई इन शब्दों को गलत वर्तनी में भी टाइप करता है तो सिस्टम उसे पहचान कर ब्लॉक कर देगा।

Instagram
Teens will no longer be able to follow accounts with adult content.

मेटा का कहना है कि अब टीनएजर्स ऐसे अकाउंट्स को फॉलो नहीं कर सकेंगे जो बार-बार 18+ या अनुचित कंटेंट पोस्ट करते हैं। साथ ही अगर किसी अकाउंट के बायो में एडल्ट वेबसाइट या संदिग्ध कोई लिंक दिया है तो टीन्स उन्हें न तो देख सकेंगे और न ही मैसेज कर सकेंगे।

मेटा ने बताया है कि यह नियम सिर्फ पोस्ट्स तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि PG-13 कंटेंट फिल्टर अब AI चैट्स और इंस्टाग्राम असिस्टेंट्स पर भी लगाया गया है। यानी अगर कोई टीनएजर AI से चैट कर रहा है तो उसे ऐसा कोई जवाब नहीं मिलेगा जो बच्चों के लिए गलत व नुकसानदायक हो।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...