बच्चे पर गुस्सा आए, तो अपनाएं शांति बनाए रखने के सरल तरीके: Parenting Tips
When you get angry at your child

बच्चे पर गुस्सा आने पर ऐसे करें कंट्रोल

जब पेरेंट्स को बच्चों पर गुस्सा आए, तो इस परिस्थिति को बहुत ही समझदारी से संभालना चाहिए, ताकि बच्चा आपको देखकर गलत चीजें ना सीखेI

Parenting Tips(When you get angry at your child): बच्चों की अच्छी परवरिश करना आसान काम नहीं हैI पेरेंट्स को इस दौरान कई तरह की समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैI कभी-कभी तो कुछ ऐसी परिस्थितियां भी आ जाती हैं कि पेरेंट्स को कुछ समझ ही नहीं आता है और वे अपना आपा खो देते हैंI लेकिन बच्चों के सामने बार-बार गुस्सा करना और चिल्लाना भी सही नहीं होता है, क्योंकि बच्चे एक आईने की तरह होते हैं, वे जैसा पेरेंट्स को करते देखते हैं, वैसा ही खुद भी करते हैंI इसलिए जब पेरेंट्स को बच्चों पर गुस्सा आए, तो इस परिस्थिति को बहुत ही समझदारी से संभालना चाहिए, ताकि बच्चा आपको देखकर गलत चीजें ना सीखेI

Also read: क्‍या बच्‍चों से होती है हर बात पर बहस, तो अपनाएं ये आसान तरीके

Parenting Tips
Do not panic on the child’s mistakes

अक्सर पेरेंट्स से सबसे बड़ी गलती यही होती है कि जब उनके बच्चे गलती करते हैं और उन्हें उनकी गलतियों के बारे में पता चलता है तो वे शांति से चीजों को संभालने के बजाए पैनिक हो जाते हैं और गुस्से में बच्चों को मारने लगते हैंI पेरेंट्स की मार का बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और एक समय के बाद उन्हें पेरेंट्स की मार से भी डर नहीं लगता हैI इसलिए एक पेरेंट्स के रूप में आप बच्चे की गलतियों के बारे में पता चलने पर बिलकुल भी पैनिक ना करेंI

child's point of view
Look at things from the child’s point of view

जब आपका बच्चा कोई गलती करता है या उसके किसी व्यवहार को देखकर आपको गुस्सा आता है, तो आप एकदम से उसे डांटने ना लगें, बल्कि पहले अपने बच्चे के नजरिए से चीजों को देखने व समझने की कोशिश करेंI जब आप बच्चे के नजरिए से देखना शुरू करेंगी, तब आपको समझ आएगा कि आपके बच्चे ने कोई गलती नहीं की है, आप भी उसकी जगह पर रहती तो शायद वही करतीं, जो आपके बच्चे ने किया हैI

Try to divert your attention when you get angry

जब किसी कारण से आपको अपने बच्चे पर गुस्सा आए तो आप उसी बात को लेकर घंटों तक सोचते ना रहें, क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं तो ज्यादा सोचने के कारण आपको गुस्सा आना तय हैI इसलिए जब आपको गुस्सा आए तो आप अपना ध्यान भटकाने की कोशिश करें और उस समय कोई दूसरा काम करेंI ऐसा करने से आप न सिर्फ सिचुएशन को अच्छे से संभालना सीख जाएँगी, बल्कि  आप अपने गुस्से पर भी कंट्रोल करने लगेंगीI

 scolding or beating
Do not solve the problem by scolding or beating the child

अगर आपकी ऐसी आदत है कि आप हर समस्या का समाधान बच्चे को मारकर व डांट कर ही निकालती हैं तो आप ऐसा करना बंद कर देंI ऐसा करके आप अपने बच्चे की अच्छी पेरेंटिंग तो नहीं कर रही हैं, साथ ही बच्चे को भी गलत शिक्षा दे रही हैंI आपके ऐसा करने से बच्चा गलती करना बंद नहीं करता है, बल्कि और ज्यादा गलतियाँ करता हैI एक समय ऐसा भी आता है जब आपकी डांट व मार का उसपर कोई असर नहीं होता हैI इसलिए आपके लिए बेहतर यही है कि आप समय रहते अपनी आदतों में सुधार करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...