Solo Traveling: ट्रैवल करना और वो भी अकेले, यह बहुत ही मजेदार अनुभव होता है। लेकिन आपका मजा किरकिरा न हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। इसके लिए सबसे जरुरी है प्लानिंग। आप जितना बेहतर अपनी यात्रा को प्लान करेंगे आप उतने ही अपने सफर को एंजॉय कर पाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आप पहली बार अकेले सफर पर निकल रहे हें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेना सुरक्षा के लिहाज से एक बेहतर विकल्प है।
Also read : Travel Checklists: 7 जरूरी बातें ट्रेवल चेकलिस्ट की
रिसर्च वर्क

आप जिस जगह की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं उस जगह पर जाने से पहले आपकी रिसर्च जरुरी है। वहां जाने के लिए अनुकूल मौसम के अलावा आप कल्चरल वैल्यूज, वहां के लोकल लॉ एंड ऑर्डर और रीति-रिवाजों के बारे में भी जानकारी लें। आपका बजट भी महत्वपूर्ण है। आप सोलो ट्रैवलर्स के ऑनलाइन रिव्यजू भी देख सकते हैं। इसके बाद ही आप अपना टूर प्लान करें। जाने से पहले पैक करने के लिए कुछ आवश्यक सामान अवश्य जरूर लें।
सेफ डेस्टीनेशन चुनें
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप महिला हैं या पुरुष लेकिन अगर आप अकेले यात्रा पर जाते हैं तो कुछ सावधानियां जरुरी होती हैं। आप एक ऐसी जगह का चुनाव करें जो सुरक्षित हो और जहां पर क्राइम रेट कम हो। जब आप अकेले यात्रा कर रहे हों तो अपनी जनरल नॉलेज का प्रयोग करें। इतना ही नहीं सोलो ट्रैवलर्स को ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना चाहिए। इमरजेंसी में इससे आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।
ज्यादा सामान न लें

अगर आप अकेले ट्रेवल करते रहते हैं तो आप इस बात को जानते होंगे कि आपका पूरा सामान पूरी तरह से आपकी ही जिम्मेदारी है। ऐसे में सामान जितना कम होगा आपका सफर उतना ही आसान होगा। इसलिए टूर पर निकलते हुए जरुरी चीजें पैक करें। इस बात पर भी ध्यान दें कि आप वापसी में कुछ सोविनियर तो लेकर लौटेंगे ही ऐसे में उनकी जगह भी आपके बैग में होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आप लंबी यात्रा पर हैं तो कुछ खाने-पीने की चीजें आपको अपने साथ रखनी होंगी।
डॉक्यूमेंट्स की कॉपी
ट्रेवल करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास आपके पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कॉपीज़ मौजूद हैं। अपने पासपोर्ट, वीजा और दूसरे डॉक्यूमेंट्स की समाप्ति तिथियों को भी देख लें। आपको इस बात को भी समझना होगा कि आपके पासपोर्ट में किसी भी संभावित वीज़ा या टिकट के लिए खाली पन्ने मौजूद हैं।
प्रोग्राम का प्लान करें

उन जगहों की लिस्ट बनाएं जहां आप जाना चाहते हैं और एक्टिविटीज की भी लिस्ट बनाएं जिन्हें आप करना चाहते हैं। अपना रूट मैप करें और एक टाइमलाइन बनाएं। आप उस जगह ही उन चीजों की सूची बनाएं जिन्हें आप देखना चाहते हैं। अपना बजट बनाकर अपने होटल और ट्रैवलिंग की बुकिंग करें।
एलर्ट और कनेक्टेड रहें
हम यह नहीं कह रहे कि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपके किसी से डरने की जरुरत है। बस आपको एलर्ट और कनेक्टेड रहने की जरुरत होती है। अपने परिवार और दोस्तों को जिस भी होटल या जगह आप जा रहे हैं उसके बारे में अपडेट रखें। वहां जाने के बाद भी सिर्फ घूमने पर ध्यान न दें। यदि आप सेफ महसूस नहीं करते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके सिचुएशन से बाहर निकलने की कोशिश करें।
