वैसी रातें जब आपके बच्चे के चारों ओर मच्छर घूम रहे हों,बेहद कष्टप्रद होती हैं,गंदा वातावरण,खुली त्वचा,खुले में रखे हुए खाद्य पदार्थ,सुगंधित तेल या क्रीम,पसीना,कमरे में पानी वाले डेकोरेशन,आदि कुछ ऐसे कारक हैं जिनसे दिन दूनी रात चौगुनी गिनती में मच्छर पनपते हैं.इन छोटे छोटे ख़ून चूसने वाले कीड़ों के लिए, शिशु आसान लक्ष्य होते हैं और वे उन्हें सबसे पहला शिकार बनाते हैं.बेचारे बच्चे कुछ कह तो पाते नहीं सिर्फ़ क़ुनमुना कर ही रह जाते हैं. यदि आप भी इस परेशानी से गुज़र रही हों तो सबसे पहले आपको ,अपने घर को मच्छरों से बचाना होगा,तभी आपके बच्चे को राहत मिल पाएगी-

शरीर पर मच्छरों के काटने की पहचान कैसे करे-

सामान्य दाने और मच्छरों के काटने में बहुत फ़र्क़ होता है.त्वचा पर छोटे व लाल दाने,काटे हुए जगह पर सूजन या लाली,यदि बच्चा बिना किसी कारण के रो रहा है या अधिक खुजली कर रहा है,हल्की फूली हुई त्वचा जिसका केंद्र सफ़ेद हो और  धब्बा लाल हो तो समझ जाएँ उसे मच्छर ने काटा है.

इलाज क्या करें-यदि आपके बच्चे को मच्छरों ने अत्यधिक काटा है तो इस समस्या को ख़त्म करने के लिए निम्नलिखित तरीक़ों को अपनाएँ-

१-बर्फ़ लगाने से सूजन और खुजली में राहत मिलती है

२- तत्काल राहत के लिए अल्लूमिनियम क्लोराईड़ युक्त रोल-आन डीयोडेरेंट का उपयोग करें

३- बच्चे को मच्छर के काटने पर उसे कैलामाईन लोशन लगाएँ,इससे तुरंत आराम मिलता है.

४- मच्छर द्वारा काटी हुई जगह पर बच्चा को खुजली करने से रोकें.

घरेलू उपाय-

१-लहसुन -यदि आपके बच्चे की त्वचा पर मच्छरों के काटने से छालेंऔर खुजली होती है तो उसके लिए लहसुन एक प्रभावी उपचार है.लहसुन सूजन को कम करता है और उसकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं.लहसुन को पीसकर उसमें पानी मिलाकर,इस मिश्रण को बच्चे की प्रभावी त्वचा पर लगा कर मालिश करें फिर थोड़ी देर के बाद पोंछ लें.

२-टूथ पेस्ट-टूथपेस्ट में मौजूद तत्व बच्चे की त्वचा में ठंडक पहुँचाने में मदद करते हैं.

३- बेकिंग सोडा-यह एक प्रभावी इलाज है,जिसका उपयोग ज़्यादातर माएँ करतीं हैं.थोड़ा सा ब्रेकिंग सोडा पानी में मिलाएँ और उस पानी से तौलिया भिगो कर बच्चे की प्रभावी त्वचा पर लगभग १० मिनट तक रखें

४- बर्फ़ -की ठंडक खुजली और सूजन को कम करती है. यदि आपके बच्चा को मच्छर के काटने से अधिक तकलीफ़ हो रही हो तो एक मुलायम कपड़े में बर्फ़ का क्यूब रखकर ,त्वचा की लम्बे समय तक सिंकाई करे

५- नमक-बच्चे को मच्छर द्वारा काटी हुए प्रभावी जगह पर नमक और पानी के मिश्रण से तुरंत राहत मिलती है.पानी में नमक डालकर उसमें,कपड़ा भिगोएं और बच्चे की त्वचा को पोंछ दें,फ़ायदा होगा

६-एलोवेरा-एंटिसेप्टिक गुणों से भरपूर एलोवेरा ,त्वचा की हर समस्या का समाधान ढूँढ निकालने में सक्षम है,यह मच्छर के काटने से होने वाली खुजली,सूजन,और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है.

७-शहद-एक बेहतरीन इलाज के रूप में आप शहद का इस्तेमाल भी कर सकती हैं

यदि इन सब घरेलू इलाज से लाभ न हो तो तुरंत डोक्टर की सलाह लें

कैसे करें बचाव-

१- मच्छरदानी लगाएँ,

२-अपने बच्चे को ढक कर रखें

३-रेपेलेंट्स का प्रयोग करें

४- बच्चे को जल निकासों से दूर रखें

५- घर की खिड़की,दरवाज़ों पर जाली लगवाएँ,या उन्हें बंद रखें

६-चूँकि मच्छर गहरे रंगों,जैसे गहरे नेवी ब्लू और काले रंग की ओर आकर्षित होते हैं इसलिए बच्चे को हमेशा हल्के रंग के कपड़े पहनाए.साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके बच्चे के कमरे में पैरा बैंगनी,नीले या फ़्लोरोसेंट बल्ब न लगाएँ,ऐसे बल्ब के कारण मच्छर ज़्यादा आते हैं

यह भी पढ़ें-

  1. पापा हैं तो कोई डर नहीं

  2. योगा और मौखिक स्वास्थ्य

  3. आइडियल हैं जो सिंगल फादर

  4. हलहारिणि अमावस्या 2020 : 21 जून को 4 संयोग बन रहे हैं 

  5.  व्यवस्थित अलमारी : कपड़े रहे हरदम नए !आइए जानते हैं कैसे

  6. रिद्धिमा कपूर सहानी: फादर्स डे