ग्रीन टी, ब्लैक टी, लेमन टी, ग्रास टी और न जाने कितनी ही किस्म की चाय इस वक्त बाजार में उपलब्ध है। हों भी क्यों न दिन की शुरूआत जो चाय की चुस्की से होती है। हम अपने स्वाद के हिसाब से अपनी चाय चुन लगते हैं। मगर सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन सेहत के हिसाब से एक चाय ऐसी भी है, जो हमें स्लिम और फिट बाॅडी देने के साथ बहुत सारी बीमारियों से भी हमारी हिफाजत करती है। इस चाय को केले से तैयार किया जाता है। केले की चाय में आप चाहें, तो केले के छिलके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केले के साथ.साथ केले छिलके में भी कई पोषक तत्व होते हैं जैसे फाइबर, मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन बी 6ए बी 12 और पोटेशियमए कि आपके शरीर के लिए अच्छे होते हैं। केले के साथ उसके छिलके की चाय के काफी फायदे हो सकते हैं जिस वजह से यह काफी लोकप्रिय और असरदार चाय में शामिल है। आइए जानते हैं केले की चाय के फायदे और इसे बनाने की विधि।
केले की चाय पीने के फायदे
वजन कम करने में मददगार
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो बनाना टी आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें विटमिन ए, बी, पोटैशियम, ल्यूटिन और कई ऐंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं। इन पोषक तत्वों से मेटाबॉलिजम तेज होता है और आपको ज्यादा देर भूख भी नहीं लगती। मेटाबॉलिजम तेज होने से पैसिव फैट बर्निंग भी तेज हो जाती है। दरअसल, यह तेजी से आपके शरीर की चर्बी को कम करने में मदद करती है। केले की चाय आपको तृप्ति का अहसास कराती है। जिससे आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं।
ब्लड प्रेशर कम करे
पौटेशियम से भरपूर इस चाय का सेवन हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। साथ ही यह रक्त वाहिकाओं और धमनियों पर दबाव को कम करके दिल के रोगों का खतरा भी घटाता है।
अनिद्रा
सेरोटोनिन, डोपामाइन और ट्रिप्टोफैन से भरपूर यह चाय बेहतर नींद को बढ़ावा देती हैं। रोजाना 1 कप केले की चाय पीने से आपको अच्छी नींद आती है। साथ ही इससे अल्जाइमर का खतरा भी कम होता है।
तनाव से राहत 
अगर आपको तनाव, डिप्रेशन आदि की समस्या है, तो यह भी इस चाय के सेवन से हल हो जाएगी, क्योंकि यह सीधे दिमाग पर असर करती है और नर्वस सिस्टम को आराम देती है।
कब्ज की समस्या
अक्सर लोगों को पेट में दर्द और कब्ज की शिकायत रहती है। ऐसे में केले की चाय के सेवन से ये समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। 
केले की चाय बनाने के तरीके 
 इसके लिए आप सबसे पहले 2 कप पानी को एक बर्तन में उबाल लें
 अब आप एक पका हुआ केला छीलें और काटकर डाल लें
 उबलते पानी में केला को मिलाएं और इसे 10 मिनट तक उबलने दें
 अब आप इसमें दालचीनी या शहद डाल सकते हैं
किन लोगों को करना चाहिए परहेज
.केले में कार्बोहाइड्रेट और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए इससे बॉडी में शुगर लेवल बढ़ जाता है जो डायबिटीज मरीज के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
.ऐसे लोग जो किडनी की समस्या जैसे स्टोन या दूसरी किसी परेशानी से जूझ रहे हों उन्हें केले का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़े