वैसी रातें जब आपके बच्चे के चारों ओर मच्छर घूम रहें हों, भुलाई नहीं जा सकती। इन छोटे-छोटे खून चूसने वाले कीड़ों के लिए शिशु आसान लक्ष्य होते हैं और वे उन्हें पहले अपना शिकार बनाते हैं । लेकिन कभी-कभी हम मच्छर के काटने की पहचान नहीं कर पाते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा है? तो परेशान न हों, यहाँ मच्छर के काटने की पहचान करने के लिए कुछ तरीके बताएं गएं हैं जो काफी उपयोगी है।
