अगर हम व्हाट्सएप यूज करने की बात करें तो यह काफी आसान और साधारण तरीका है और कोई भी व्यक्ति से प्रयोग कर सकता है। आज के समय में चाहे बच्चों को देखे या बड़ों को हर किसी की फोन में व्हाट्सएप तो जरूर मिलेगा और ऐसा होना आवश्यक भी हो गया है क्योंकि हम जिनसे रोजाना बात नहीं कर सकते या मिल नहीं सकते उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से ही जरूरी संदेशों का आदान प्रदान हो जाता है।
जहां तक मोबाइल की बात करें तो व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना और प्रयोग करना काफी साधारण है लेकिन अगर आप नया कंप्यूटर या लैपटॉप लाई है और अपने मोबाइल नंबर वाला व्हाट्सएप ही मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर में भी प्रयोग करना चाहती हैं तो इसके लिए काफी आसान प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ती है।
आपको वैसे तो सारे स्टेप्स आपकी लैपटॉप की स्क्रीन पर ही मिल जाएंगे लेकिन इस आर्टिकल में भी आपको बहुत साधारण शब्दों में कंप्यूटर पर कैसे व्हाट्सएप यूज करते हैं बताया गया है। आइए जानते हैं कैसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप यूज कर सकती हैं।
लैपटॉप में कैसे प्रयोग करें व्हाट्सएप?

- सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र पर जाना है और वहां व्हाट्सएप वेब सर्च करना है। इसके बाद आपको पहले ही ऑप्शन पर व्हाट्सएप वेब की वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यह तीन डॉट आप को स्क्रीन के ऊपर दाएं कॉर्नर में मिल जायेंगे।
- इसके बाद व्हाट्सएप वेब पर क्लिक करें और फिर ओके कर दें।
- अब आपकी लैपटॉप स्क्रीन में एक क्यूआर कोड दिखेगा और उससे आप को अपने फोन से स्कैन कर लेना है।
- बस इतना करने के बाद ही आप का व्हाट्सएप आपके फोन के साथ साथ अब लैपटॉप में भी चलेगा। ऐसा केवल तब होगा जब आप फोन पर ऑनलाइन रहेंगे या जब आपका नेट ऑन रहेगा।
- आप का जब मन करे तब आप लैपटॉप से लोग आउट भी कर सकती हैं।
विंडोज लैपटॉप में कैसे करें व्हाट्सएप डाउनलोड?

- अगर आप व्हाट्सएप वेब पर नहीं जाना चाहती हैं या ब्राउजर का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं तो आप अपनी होम स्क्रीन पर ही व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकती हैं। इसके लिए भी आप को काफी साधारण प्रक्रिया से गुजरना होगा।
- सबसे पहले एक ब्राउजर ओपन करें और व्हाट्सएप लिखें फिर सर्च करें। इसके बाद व्हाट्सएप के डाउनलोड पेज पर चली जाएं।
- अब डाउनलोड फॉर विंडोज पर क्लिक करें।
- अब व्हाट्सएप.exe फाइल पर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल कर लें।
- अब अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप को लॉन्च कर लें और अपने मोबाइल फोन से ऊपर बताए गए स्टेप्स के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके लोगिन कर लें।
- Mac OS 10.10+ पर कैसे करें व्हाट्सएप डाउनलोड?
- अपने ब्राउज़र में जा कर व्हाट्सएप के डाउनलोड पेज पर जाएं।
- अब डाऊनलोड फॉर मैक os 10.10 + पर क्लिक करें।
- अब लैपटॉप पर वॉट्सएप लॉन्च करके अपने फोन से क्यूआर कोड स्कैन करके लॉगिन कर लें।
यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?
इन आसान से स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से व्हाट्सएप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप को किसी भी मुश्किल या झंझट का सामना नहीं करना पड़ेगा। हाउसवाइफ को घर में काफी सारे काम होते हैं लेकिन समय समय पर मनोरंजन करना भी आवश्यक होता है। इसलिए अब जब भी व्हाट्सएप कॉल या किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास वीडियो कॉल करने का मन करे तो सीधा लैपटॉप से ही करें।
