आमतौर पर पहले लोग बाजार से अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलमारी ख़रीदते थे लेकिन अब इंटीरियर स्पेस में कमी होने के कारण उसे वॉल्स में ही बनवा लेते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं…अलमारी के कुछ लेटेस्ट डिजाइऩ जो आपकी ज़रूरत और इंटीरियर स्पेस के लिहाज़ से बिल्कुल परफेक्ट हैं।
ज्योमैट्रिक वार्डरोब
इस डिजाइन्स की अलमारी देखने में बेहद ही खूबसूरत व ट्रेंडी लगती है। यह अलमारी आपके रूम को स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देगी। आप इसे अपने बेडरूम के लिए ख़रीद या बनवा सकते हैं।

प्रिंटेंड वार्डरोब
यह लेटेस्ट डिजाइन की प्रिंटेड अलमारी भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की अलमारी से आप अपने बेडरूम की शोभा को बढ़ा सकते हैं। यह अलमारी आपके रूम को स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ ब्यूटीफुल लुक भी देगी।

वुडन वार्डरोब
फैंसी डिजाइन की वुडन अलमारी हर बेडरूम के लिए परफेक्ट होती है। इस अलमारी में आप अपना हर सामान आराम से रख सकते हैं साथ ही साथ अपने बेडरूम को आकर्षक व सुंदर दिखा सकती हैं।

लैमिनेट वार्डरोब
लेटेस्ट डिजाइन की यह खूबसूरत लेमिनेटेड अलमारी भी आजकल काफी फैशन में है और लोगों द्वारा काफी पसंद आ रही है। बेहतरीन मैटेरियल से तैयार की गई यह अलमारी आपके बेडरूम को ट्रेडिशनल और ब्यूटीफुल लुक देगी।

मिरर वार्डरोब
अपनी ज़रूरी चीज़ों को स्टोर करने के लिए आप एक ख़ूबसूरत स्टाइलिश मिरर अलमारी भी बनवा सकते हैं। मिरर डिजाइन्स की अलमारी से आपके कमरे को मॉर्डन लुक भी मिलेगा साथ ही ये ड्रेसिंग टेबल की कमी को भी पूरा करेगी।

ये भी पढ़ें
