घर के खिड़की दरवाजों को खोखला कर रही है दीमक, सिर्फ 5 रुपए में ऐसे पाएं इससे छुटकारा: Termite Remedy
Termite Remedy

Overview:

नमी और सीलन के कारण पनपने वाली दीमक यानी टर्माइट से छुटकारा पाना एक मुश्किल काम है, क्योंकि ये आसानी से पीछा नहीं छोड़ती है। इसके लिए अधिकांश लोगों को महंगे टर्माइट ट्रीटमेंट का सहारा ही लेना पड़ता है।

Termite Remedy: कई बार घर में बनी लकड़ी की खिड़की, दरवाजों, चौखटों, दीवारों यहां तक कि बेड, कुर्सी, टेबल तक पर दीमक लग जाती हैं। बहुत ही तेजी से फैलने वाली दीमक आपके घर के महंगे लकड़ी के फर्नीचर को अंदर से खोखला कर देती है। नमी और सीलन के कारण पनपने वाली दीमक यानी टर्माइट से छुटकारा पाना एक मुश्किल काम है, क्योंकि ये आसानी से पीछा नहीं छोड़ती है। इसके लिए अधिकांश लोगों को महंगे टर्माइट ट्रीटमेंट का सहारा ही लेना पड़ता है। हालांकि अगर दीमक शुरुआती स्तर पर ही है तो आप कुछ कारगर घरेलू उपाय अपनाकर भी इससे छुटकारा पा सकते हैं। क्या हैं ये बजट और ईको फ्रेंडली तरीके, आइए जानते हैं।  

Termite Remedy-लहसुन और नीम दोनों ही दीमक के दुश्मन हैं।
Both garlic and neem are enemies of termites

लहसुन और नीम दोनों ही दीमक के दुश्मन हैं। आप इन दमदार चीजों को मिलाकर आसानी से घर में ही दीमक दूर करने का स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए आप लहसुन की 10 से 12 कलियों को छील लें। अब नीम की कुछ पत्तियां लें। दोनों को मिलाकर पीसें और बारीक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को दो कप पानी में उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें। पानी को ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भर लें। तैयार है दीमक भगाने वाला स्प्रे। घर में जहां भी दीमक लगी है, वहां आप इस होममेड हर्बल स्प्रे का छिड़काव करें। दीमक अपने आप दूर हो जाएगी।  

दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप सफेद सिरके और लौंग के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए 1 कप पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। अब इसमें लौंग के तेल की 10 से 15 बूंदें डालें। आप चाहें तो इसमें दो टीस्पून नीम आयल भी डाल सकते हैं। अब इस मिश्रण में 1 टीस्पून लिक्विड सोप डालें। इन सभी चीजों को एक स्प्रे बोतल में डालकर अच्छे से मिक्स करें और दीमक लगी जगहों पर स्प्रे करें। सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार इसे स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में दीमक का नामोनिशान खत्म हो जाएगा।

बोरिक एसिड से आप दीमक दूर करने का बजट फ्रेंडली और असरदार स्प्रे मिनटों में बना सकते हैं। इसके लिए 2 से 3 टीस्पून बोरिक एसिड को एक कप पानी में मिला दें। इसमें 1 टीस्पून नमक और लिक्विड साबुन भी मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर मिक्स करें। तैयार है आपका स्प्रे। इसे आप दीमक पर आसानी से अप्लाई करें। इस स्प्रे को ​आप हर दूसरे दिन प्रभावित जगहों पर डालें। आपको जल्द ही रिजल्ट नजर आएंगे।  

नींबू और सिरके, दोनों की तेज गंध दीमक के लिए आफत से कम नहीं है। बस पांच मिनट में आप यह असरदार स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए आप दो नींबू का रस लें। अब इसमें आधा कप सफेद सिरका मिला लें। इस मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरें और अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार है दीमक का खात्मा करने का स्प्रे। आप इसे दीमक लगी खिड़की, दरवाजों, दीवारों और फर्नीचर पर स्प्रे करें। दीमक आसानी से दूर हो जाएगी।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...