दीमक से घर की दीवारें हो रही हैं खराब, तुरंत आजमाएं ये हैक्स: Termite Treatment For Walls
Termite Treatment For Walls

दीमक से घर की दीवारें हो रही हैं खराब, तुरंत आजमाएं ये हैक्स

Termite Treatment For Walls : दीमक आपके घर की दीवारों को खराब कर सकते हैं। अगर आप दीमक से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-

Termite Treatment For Walls : दीमक से घर की दीवारें खराब होने लगती हैं। इसकी वजह से पेंट झड़ने लग जाते हैं। वहीं, दीमक हर एक चीज को धीरे-धीरे खा जाती है। ऐसी स्थिति में अक्सर लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर दीमक से किस तरह छुटकारा पाएं। लेकिन आपको इस लेख में हम कुछ आसान से तरीके बताएंगे, जिससे आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। आइए इस लेख में कुछ नुस्खों के बारे में जानते हैं दीमक से किस तरह पाएं छुटकारा?

Also read: होम क्लीनिंग सर्विस से होगा काम आसान लेकिन इन 4 बातों की रखें पूरी जानकारी

Termite Treatment For Walls
Termite Treatment For Walls-Neem Oil

नीम का तेल दीमक के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसे कम करने के लिए दीमक से प्रभावित क्षेत्रों में नीम का तेल लगाएं। नीम में पाए जाने वाले अजाडिराच्टिन नामक तत्व दीमक की प्रजनन क्षमता को कम करता है और उन्हें दूर भगाने में मदद करता है।

Lemon
Lemon

सिरका और नींबू का रस मिलाकर एक स्प्रे बनाएं और इसे दीमक प्रभावित दीवारों पर स्प्रे करें। सिरका और नींबू का एसिड दीमक को मारने में प्रभावी होता है और दीवारों को नुकसान से बचा सकता है।

दीमक अंधेरे और नमी वाले स्थानों में पनपती हैं। दीमक प्रभावित फर्नीचर या दीवारों को अधिक से अधिक धूप में कुछ देर के लिए रखें। इन चीजों को धूप में रखे जाने पर दीमक मर जाते हैं। इससे काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।

Sun
Sun

बोरेक्स (सोडियम बोरेट) एक प्रभावी दीमक नियंत्रण उपाय है। बोरेक्स पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करें और इसे दीमक प्रभावित क्षेत्रों में छिड़कें। यह दीमक के संपर्क में आने पर उन्हें मारता है।

दीमक से छुटकारा पाने के लिए नमक भी एक सरल और प्रभावी उपाय है। दीमक प्रभावित क्षेत्र में नमक छिड़क दें या नमक और पानी का घोल बनाकर उसे प्रभावित जगह पर डालें। नमक दीमक को मारने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है।

इन घरेलू उपायों से आप दीमक की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं। लेकिन अगर दीमक की समस्या गंभीर हो, तो पेशेवर कीटनाशक सेवा का सहारा लेना बेहतर होता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...