होम क्लीनिंग सर्विस से होगा काम आसान लेकिन इन 4 बातों की रखें पूरी जानकारी: Home Cleaning Service
Home Cleaning Service

होम क्लीनिंग सर्विस करेगा आपका काम आसान, बस दें इन 4 बातों पर थोड़ा सा ध्यान

हर घर में रोज़ ही सफाई होती है। लेकिन जैसा की हम सब समझ सकते हैं रोज़ डीप क्लीनिंग होना मुमकिन नहीं है।

Home Cleaning Service: साफ़ सुथरा चमकता हुआ घर देख कर मन किसी का भी मन हो जाएगा। लेकिन इस एक सुकून के लिए आपको ना जाने कितनी ही मेहनत करनी पड़ती है। ऐसी सफाई में एक से दो घंटे लग जाना तय है। कई बार इस से ज्यादा वक़्त भी लग जाता है। हर घर में रोज़ ही सफाई होती है। लेकिन जैसा की हम सब समझ सकते हैं रोज़ डीप क्लीनिंग होना मुमकिन नहीं है। आजकल कई ऐसी होम सर्विसिंग सर्विस आ गयी हैं जो हमारे घर को पूरी तरह से चमका देते हैं। बेशक पैसे तो लगेंगे ही लेकिन आपकी मेहनत बच जाएगी। कई बार हम सर्विस बुक तो कर देते हैं लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से पता नहीं करते हैं।

आइये जानते हैं ऐसी सर्विस लेने से पहले हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

Home Cleaning Service
Ask it

कई बार हम क्लीनिंग वाले को बुला तो लेते हैं। लेकिन जल्दी जल्दी में हम ये पूछ लेना भूल जाते हैं की पूरी तरह से हमें क्या क्या सर्विस मिल रही है। आपके पैकेज में क्या क्या सुविधाएं मिल रहीं है इसके बारे ठीक से पता करें। ख़ास कर वाशरूम और किचन के बारे में ज्यादा जानकारी ले लेनी चाहिए क्यूंकि यही दोनों ऐसी जगह हैं जहां बहुत सा सामान होता है और हर सामन की सफाई ठीक तरह से हो ये जरुरी है।

Time Management
Take your time

सफाई होते समय आपके लिए भी घर के और काम करना मुश्किल होगा। इसलिए पता करें की सफाई में कितना समय लगने वाला है। कई कंपनी एक ही दिन में सफाई अच्छी तरह करवा कर ख़तम कर देती हैं। वही कुछ कंपनी ऐसी हैं जो एक दो दिन का समय लेती है। इसलिए ये जान लेना बेहद जरुरी है की ये एक दिन का काम है या एक दिन से ज्यादा का, ताकि आप अपने और काम उस हिसाब से कर सकें।

careful
Be careful

आप कसी भी कंपनी से सर्विस बुक करवाएं। कोशिश करें की आप घर में अकेले न हों। इस सर्विस की साड़ी डिटेल अपने परिवार जनों के साथ साझा करें। उस दिन किसी को भी अपने पास रोक लें ताकि आप अकेले ना रहें। आजकाल के ज़माने में किसिस पर विशवास करना जरा मुश्किल है। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है। अगर आप कसी सोसाइटी में रहते हैं तो इस बुकिंग की सारी जानकारी सोसाइटी में भी दें।

Pocket friendly
Pocket friendly

अक़्सर ऐसा होता है की ये लोग आपके यहां काम करने के बाद ही आपसे पैसा लेते हैं। यही सही तरीका भी है। अगर सामने वाला आपसे एडवांस मांग रहा है तो बेशक दें लेकिन थोड़ा ही, साथ ही इसका प्रूफ भी अपने पास रखें। अगर आपसे पूरा अमाउंट मांगा जा रहा है तो कभी भी ऐसा ना करें। साथ ही कई बार हमें पैसा बताया काम जाता है लेकिन सर्विस के खत्म होने पर ज्यादा कहा जाता है। पूछने पर अक़्सर ऐसा कहा जाता है की टैक्स लगने की वजह से ऐसा हुआ। डील करते समय ही पूरा अमाउंट टैक्स के साथ पूछें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...