हम सबको अपने घर में एक ऐसा कोना चाहिए,जो कोजी और कम्फर्टेबल हो। जहां हम चिल कर सकें और अपना स्पेशल समय बिता सकें। इसके लिए हम अपने घर में अक्सर कुछ ना कुछ बदलाव करते रहते हैं, कभी कोई नई चीज ले आते हैं तो कभी पुरानी चीजों की जगह ही बदल देते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने घर के एक कोने को बेहद खूबसूरत लुक दिया। उन्होंने एक अट्रैक्टिव टीपे (टेंट) अपने घर में बनाकर न सिर्फ खुद को खुश किया, बल्कि हम सबको भी प्रेरणा मिली कि हम अपने घर में एक वैसा ही टीपे बना सकें।
करिश्मा कपूर ने इस टीपे (टेंट) को इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जहां वह उस टीपे में बैठी हुई इंजॉय कर रही थीं। यह टीपे रस्टिक लुक वाला था, जिस पर फेयरी लाइट्स, लालटेन, एक छोटा बेड और कुछ कुशन दिख रहे थे। एक वूडेन टेबल, एक स्टूल, कुछ पौधे टीपे के इस लुक को कंप्लीट कर रहे थे। इस तरह के टीपे ना केवल परफेक्ट रीडिंग प्लेस बन सकते हैं, बल्कि एक बेहतर रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर की जगह के लिहाज से भी इससे बेहतर कुछ और नहीं। खास कर आज के समय में, जब घर से बाहर जाना सेफ नहीं है तो अपनी लाइफ में रोमांस के कुछ पल लाने के लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है! बच्चों के लिए भी इस तरह के टीपे (टेंट) बहुत एक्साइटिंग हो सकते हैं। वे यहां खेल सकते हैं, पढ़ सकते हैं या सिर्फ मस्ती भी कर सकते हैं।
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर ने खुस इस पोस्ट के साथ अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा को टैग करते हुए लिखा था, चलो कैम्पिंग करते हैं। करिश्मा कपूर ने इस टीपे (टेंट) को अपनी बालकनी में बनाया था, जहां समय बिताना उन्हें बहुत पसंद है। आप भी चाहें तो इस तरह का एक टीपे अपने घर पर बना सकती हैं। इसे बनाना मुश्किल नहीं बल्कि आसान है।
घर पर ऐसे बनाएं टीपे (टेंट)
आपको चार बांस के डंडे की जरूरत पड़ेगी। इनकी मदद से आप त्रिकोण या A शेप बना लें।
ऊपर की ओर इन्हें रस्सी से बांध लें।
किनारे को ढकने के लिए खूबसूरत प्रिंट वाले कपड़े या चादरें डालें। आप चाहें तो कंव्स, शीयर फैब्रिक, दुपट्टा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसके चारों ओर फेयरी लाइट्स लगा लें। और सुन्दर इफेक्ट के लिए एक लालटेन वाली लाइट ऑन कर लें।
इस टीपे में एक छोटा स बिस्तर लगाएं और कुछ कुशन रख लें।
आपका टीपे (टेंट) तैयार है!
ये भी पढ़ें –
Celebrity Home : शिल्पा शेट्टी के घर में पॉजिटिविटी की यह है वजह, देखें ये वीडियोज
