देखा जाए तो बात जब Savings की आती है, तो परिवार की महिलाओं से पहले किसी का नाम शायद ही दिमाग में आता हो। फिर जब बात घर के बजट की हो तो महिलाओं से माहिर कोई नहीं।
पहले बनाएं बजट नियम

कहते हैं कि बचत करने से पहले बजट के नियम बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। आप एक लिस्ट ऐसी बनाएं, जिसमें आपके खर्चे हो। उसके बाद आप थोड़ा पैसा अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी रखें। अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के बाद लगभग 20 फीसदी बचत के लिए निकाल दें। आपको इसका ये फायदा मिलेगा कि, हर महीने की 20 फीसदी बचत आपको आगे चलकर एक अच्छी रकम जुटाई जा सकती है।
खर्चों के बनायें अलग-अलग हेड्स

जब आप अपना मासिक बजट बना लें तो उसके बाद अपने बचे हुए रुपयों को अलग रख दें। साथ ही हर खर्चे के मुताबिक अलग-अलग लिफाफे तैयार कर रख लें जैसे-पेट्रोल-बस-मेट्रो, दूध का खर्च, अखबार या बिजली का बिल, टेलिफोन का बिल आदि। हर बिल के लिए तय अमाउंट अलग-अलग लिफ़ाफ़े में डाल कर रखना भी अच्छा रहता है क्योंकि इस तरह से आप का खर्चा कंट्रोल में रहेगा।
जरूरत के मुताबिक हो लिस्ट

शेल्फ में रखी हुई चीजों को देखकर बिना जरूरत के भी खरीदना बच्चों की ही नहीं महिलाओं की भी आदत होती है। जिसकी वजह से आपका बजट ओवर हो जाता है। इसलिए अच्छा होगा घर से निकलने से पहले जरूरत के अनुसार सामान की लिस्ट बनाएं और उसी के अनुसार चीजों को खरीदें। इस तरह आपकी जेब पर अनावश्यक खर्चा नहीं पड़ेगा।
ऑनलाइन शॉपिंग हो बजट में

इधर कुछ वर्षों से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ा है और उसका एक कारण पूरे साल चलने वाली सेल भी है। जो कि बच्चे हों या बड़े विशेषतौर पर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करना बुरी बात नहीं। लेकिन अपने बजट अनुसार ही करें। सबसे पहले तो यह देखें कि आपको जिन चीजों पर डिस्काउंट मिल रहा है उसका असल में बाजार भाव क्या है? कई बार ग्रॉसरी पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है तो आप कपड़ों की जगह ग्रॉसरी की शॉपिंग भी कर सकती है।
बिजली-पानी-गैस खर्च का रखें ध्यान

क्या आप बिजली पानी या गैस जो बेसिक आवश्यकताएं हैं उसके खर्चे पर ध्यान करती हैं? यदि नहीं तो आज से इस तरफ भी ध्यान दीजिए। कोशिश कीजिए कि दिन के समय में सब लोग एक ही कमरे में बैठें ताकि हर कमरे में बिजली या पंखा न चलाना पड़े। ऐसे ही पानी का कम से कम नुकसान करें और गैस पर बार-बार चीजें कर्म करने से अच्छा है सब लोग एक समय में, एक साथ खाना खाएं, तो आपकी गैस भी बचेगी और आप का खर्चा भी कम होगा।
गहने बनवा रही हैं तो करें ध्यान

बहुत-सी महिलाओं की आदत है कि वह नए-नए डिजाइन की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। इसके लिए अखसर अपने पुराने जेवर के बदले नये जेवर खरीदती हैं। लेकिन आप को ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी पुराने जेवर के बदले नए लेने पर आपको 20 से 30 परसेंट का नुक़सान होता है। सीधी सी बात है कि अगर आपने तीन से चार बार पुराने को नया करने की सोची तो एक तरह से आप की पहली कीमत जीरो हो गई। उससे तो अच्छा है कि आप छोटी-छोटी बचत कर कोई नया जेवर बनायें।
लाइफस्टाइल न बनाएं खर्चीला

महिलाओं के लिए पैसे बचाना तभी आसान होगा जब आप अपनी लाइफस्टाइल को नार्मल रखेंगी। बहुत ज्यादा फिजूल खर्ची होना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। आप अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं तो किसी पोर्टल या एप की मदद ले सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी लाइफस्टाइल में ये बदलाव करके पैसे बचाईए|
- हर हफ्ते बाहर खाना बंद करें।
- हर छह महीने में स्मार्टफोन बदलना बंद कीजिये।
- हर हफ्ते महंगी शॉपिंग से बचें।
- महंगी चीजों पर खर्चा कम करें।
