सैर सपाटा किसे पसंद नहीं, हर कोई छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाना चाहता है, पर इसका मतलब यह तो नहीं कि जब दिल किया निकल पड़े छुट्टी पर। क्योंकि छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाना, आइडिया ही है, प्रैक्टिकल नहीं है। वो इसलिए क्योंकि छुट्टियां जहां पूरी तरह से इंसान को रिफ्रेश कर देती हैं, वहीं सैर में होने वाले खर्चो से घर का बजट भी हिल जाता है।
यह तब होता है जब पीक सीजन होता है, क्योंकि पीक सीजन में हर कोई छुट्टियां मनाने निकल पड़ते हैं, जिसके चलते फ्लाइट व रेल की कीमतें बढ़ जाती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, होटल की बुकिंग का रेट भी दो या तीन गुना हो जाता है। ऐसे में छुट्टियों पर जाना मंहगा पड़ जाता है। अगर आप भी पीक सीजन में छुट्टियों पर जाना चाहते हैं और वो भी बजट के अनुरूप तो इन टिप्स को अपनाएं-
 
प्लेन का किराया
अपनी छुट्टियों को पहले से प्लान करें और उन वेबसाइट्स को देखें, जो डिस्काउंट दे रहीं हो। हो सकता है यह वेबसाइट्स आपसे 5% सर्विस टैक्स भी लें, लेकिन इनके ऑफर्स बहुत किफायती होते हैं।
 
दो देशों में ट्रैवल करना
अगर आप एक साथ दो देशों को देखना चाहते हैं और कोई एयरलाइन आपको उन्हीं देशों में फ्लाइट बदलने का चुनाव देता है तो आपके लिए उसे ही चुनना बेहतर होगा, क्योंकि कभी-कभी कोई एयरलाइन उतने ही रेट में उस देश में 2-3 दिन रहने का भी चुनाव देती है, तो यह सब चीजें चेक कर लें।
 
होटल में नाश्ता ना करें
अक्सर यह होता है कि होटल में मिलने वाला नाश्ता बहुत महंगा होता है और स्वादिष्ट भी नहीं होता। सबसे अच्छा उपाय ये है कि आप सुबह-सुबह बाहर निकलकर किसी कैफे से अच्छा सा नाश्ता करें। अगर आपके होटल पैकज में नाश्ता शामिल है, तो अलग बात है।
 
गाड़ी के किराये का कवरेज
बहुत सी बीमा और क्रेडिट कार्ड कंपनियां होती हैं, जो अगर आप गाड़ी रेंट पर लेते हैं तो उसके किराये को कवर करती हैं। आपको केवल किराया अपने क्रेडिट कार्ड से देना होगा, बाकी सब कंपनी संम्भाल लेगी।
 
 
 

  • ग्रुप्स के लिए डिस्काउंट हर जगह मिलते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप में जाएं।
  • लोकल लोगों के साथ थोड़ा मेल मिलाव करें। बहुत बार यह लोग आपको उस जगह पर कहां घूमना चाहिये और क्या खाना चाहिये उसकी जानकारी दे सकते हैं।
  • बहुत से देशों में डिस्काउंट स्टोर्स
  • होते हैं, जहां वे हर प्रकार की टिकट डिस्काउंट में बेचते हैं।
  • बहुत से पैकेज डील ऐसे होते हैं, जिसमें फ्लाइट और होटल के टिकट एक साथ बुक हो जाते हैं। ऐसी डील्स बहुत किफायती और लाभदायक होती हैं।
  • हर व्यक्ति सर्दियों में हवाई या स्की करने जाना चाहता है। अगर आप ऑफ-सीजन में जायेंगे तो आपको भीड़ भी कम मिलेगी और पूरा ट्रिप बहुत सस्ता पड़ेगा।
 
गाड़ी का साइज
हमेशा अपनी जरूरत के मुताबिक ही गाड़ी चुनें क्योंकि अगर आप बहुत बड़ी गाड़ी लेंगे तो आपको उसका ज्यादा किराया देना पड़ेगा।

 
 
रेल, मेट्रो या सबवे
अगर आप यूरोप में घूमने जा रहे हैं तो वहां के मल्टी-ट्रिप डिस्काउंट के बारे में पता करें। वहां पर 3 दिन जैसे पास मिलते हैं जिनसे आप तीन दिन तक कहीं भी पैसे दिए बिना घूम सकते हैं।
 
पैसों का रेट देखें
अगर आपको अपने गंतव्य का चुनाव करना है तो उस जगह के करेंसी एक्सचेंज रेट पर भी अवश्य ध्यान दें। इससे कभी-कभी बजट में बहुत फर्क पड़ता है।
 
उस वेबसाइट का लोकल वर्जन देखें
करेंसी एक्सचेंज का रेट हर समय बदलता रहता है। इसके लिए अच्छा होगा कि आप किसी लोकल वेबसाइट से ही करेंसी बुक करवा लें।
 
किसी छोटे शहर में रहना
अक्सर आसपास के छोटे शहरों में होटल का किराया बड़े होटलों से बहुत कम होता है। अगर आपको 15 से 20 मिनट की दूरी होने से समस्या नहीं है तो इससे आप बहुत पैसे बचा पाएंगे।
 
वेकेशन होम
अगर आप थोड़े लम्बे समय के लिए छुट्टियों पर जा रहे हैं तो होटल की जगह किसी वेकेशन होम में रहना चुनें। यह होटल से ज्यादा आरामदायक और सस्ते होते हैं।
 
सुइट्स
आप चाहे तो दो अलग कमरे बुक करवाने की जगह एक ही सुइट बुक करवा सकते हैं, इसमें दो कमरे होते हैं। यह दो कमरों के मुकाबले सस्ता होता है और आपकी प्राइवेसी भी बनी रहती है।
 
टैक्स रिफंड
बहुत से देशों में जहां आप शॉपिंग करते हैं वहां आपकी शॉपिंग पर थोड़ा या पूरा टैक्स रिफंड हो जाता है। अगर आपकी शॉपिंग थोड़ी बड़ी रकम की है तो एक फॉर्म भरने पर आपको यह टैक्स वापस मिल सकता है।
 
आसपास घूमें
जिस भी टूरिस्ट स्पॉट पर आप जाना चाहते हैं, अगर वो ज्यादा दूर नहीं है तो वहां तक पैदल चलकर जाएं। इससे आप आसपास के व्यू का मजा ले पाएंगे और अच्छी फोटोज भी खींच पाएंगे।
 
लोकल चीजें खाएं
आप जिस शहर में रह रहे हैं वहां की लोकल चीजें खाएं। आपको यह देखकर बहुत हैरानी होगी कि उन सभी चीजों का दाम अन्य चीजों से कितना कम है।
 
आसपास की जगहों पर जाएं
हर किसी का सपना होता है कि वो छुट्टियों के लिए देश से बाहर जाएं लेकिन आपके घर के आसपास भी बहुत सी ऐसी जगह होती हैं जो बेहद खूबसूरत होती हैं। तो ऐसी कम मशहूर जगह को ढूंढे, वे बहुत सस्ती होती हैं।
 
अपनी बुकिंग अलग समय पर करवाएं
कभी-कभी साइट्स समय और दिन के हिसाब से अपने रेट बदलती हैं, तो आप अलग-अलग कॉम्बिनेशन्स को देखें और उसके अनुसार बुकिंग करें।
 
अपना प्राइस खुद बताएं
प्राइसलाइन डॉट कॉम नाम की एक साईट है जिस पर आप अपनी फ्लाइट, होटल और गाड़ी का किराया देख सकते हैं। अगर कोई ऑफर उपलब्ध होता है तो आपको वह डील मिल जाती है।

डील्स ढूंढते रहें

अगर आपका पूरा प्लान बन गया है फिर भी कहीं ना कहीं डील्स ढूंढते रहें। बहुत सी बुकिंग्स ऐसी होती हैं, जिनको कैंसिल करवाने के बाद भी पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं, तो अगर अंत में आपको कोई अच्छी डील मिल जाती है तो उसका पूरा फायदा उठाएं।

 
रिवॉर्ड पॉइंट्स
अगर आपको अक्सर बाहर ट्रैवल करना होता है तो आप रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए साइन अप कर सकते हैं। इसकी कोई कीमत नहीं होती और अगर आपके पास अच्छी मात्रा में पॉइंट्स हो जाते हैं तो आप कोई ऑफर ले सकते हैं।
 
स्टूडेंट व मेम्बरशिप डिस्काउन्ट्स
बहुत से थीम पाक्र्स, म्यूजियम और टूरिस्ट स्पॉट पर बच्चों, बूढ़ों और स्टूडेंट्स के लिए डिस्काउंट होते हैं। अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो अपने साथ अपने आई-कार्ड या मेम्बरशिप कार्ड लेकर जाना ना भूलें।
 
मिनी टूर्स
ऐसे वन-डे बस टूर पर जाएं जो आपको एक ही दिन में शहर के अलग-अलग स्थानों पर लेकर जाये। यह ना केवल आपको आपकी पसन्द की जगह पर लेकर जाएंगे, साथ ही इनके साथ गाइड भी होते हैं जिन्हें उस जगह की बहुत जानकारी होती है।
 
ये भी पढ़ें-