सामग्रीः

  • बादाम (छिलके उतरे हुए) 50 ग्राम,
  • सौंफ 25 ग्राम,
  • काली मिर्च 25 ग्राम,
  • मींगी 25 ग्राम,
  • इलायची 10 ग्राम ,
  • खसखस 25 ग्राम,
  • गुलाब की पत्तियां 10 ग्राम।

परोसने के लिएः

  • दूध,
  • चीनी स्वदानुसार,
  • केसर के कुछ धागे।

विधिः-

  1. सभी सामग्री को महीन पीस कर पेस्ट बना लें।
  2. परोसने के लिए दूध में ठंडाई का पेस्ट व चीनी स्वादानुसार मिलाएं।