Natural Colors from Flowers
Natural Colors from Flowers

Overview:

वैसे तो बाजार में भी आपको ऑर्गेनिक कलर मिलते हैं, लेकिन ये काफी महंगे आते हैं। आप घर में ही बजट फ्रेंडली तरीके से ऑर्गेनिक रंग बना सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होती है।

Natural Colors from Flowers: साल का पहला बड़ा त्योहार ‘होली’ करीब है। 13 मार्च, 2025 को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को धुलंडी का त्योहार मनाया जाएगा। वैसे तो यह त्योहार ढेर सारी खुशियां और रंग लेकर आता है। लेकिन सबसे बड़ी टेंशन होती है सिंथेटिक और ​केमिकल वाले कलर। हालांकि इस परेशानी को आप घर में ऑर्गेनिक गुलाल बनाकर दूर कर सकते हैं।

अपनाएं बजट फ्रेंडली तरीका

Although you get organic colours in the market also, but they are quite expensive.
Although you get organic colours in the market also, but they are quite expensive.

वैसे तो बाजार में भी आपको ऑर्गेनिक कलर मिलते हैं, लेकिन ये काफी महंगे आते हैं। आप घर में ही बजट फ्रेंडली तरीके से ऑर्गेनिक रंग बना सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होती है।

लाल रंग का गुलाल

धुलंडी पर लाल रंग का गुलाल लोगों की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर होता है। इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियां लेकर इसे करीब एक घंटे के लिए साफ पानी में भिगो दें। पानी बहुत ज्यादा न लें, ​आपको पत्तियां सिर्फ थोड़े से पानी में ​ही भिगोनी हैं। अब इन्हें ग्राइंडर में बारीक पीस लें। इसे छलनी में छान लें। फिर इसे कॉर्नफ्लोर में मिला लें। आप कॉर्न फ्लोर की जगह टेलकम पाउडर भी उपयोग में ले सकते हैं। अब इस मिश्रण को धूप में सुखा लें। तैयार है लाल रंग का गुलाल।

पीले रंग का गुलाल

पीला रंग सभी को पसंद होता है। पीले रंग का गुलाल बनाने के लिए आप हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप पानी को उबालें। इसमें दो टेबल स्पून हल्दी का पाउडर डालें। आप हल्दी के साथ ही गेंदे के फूल की पत्तियां भी डाल सकते हैं। इस मिश्रण को पूरी तरीके से ठंडा करें। फिर इसमें 3 कप टेलकम पाउडर मिलाएं। ध्यान रखें कि इसमें गांठें न पड़े। अगर आप कॉर्नफ्लोर का उपयोग कर रहे हैं तो थोड़ा सा गुलाल का एसेंस या गुलाब जल मिला लें। इससे हल्दी की तीखी खुशबू नहीं आएगी। बल्कि आपका पीला खुशबूदार गुलाल बन जाएगा।

हरे रंग का गुलाल

हरे रंग का गुलाल सभी को पसंद होता है। इसे आप पालक की मदद से बना सकते हैं। सबसे पहले आप पालक की पत्तियां लेकर साफ करके धो लें। फिर इसे ग्राइंडर में पीस लें। इस पेस्ट को छलनी से छान लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें जरूरत के अनुसार कॉर्नफ्लोर मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को धूप में सुखा लें। तैयार है आपका ऑर्गेनिक हरे रंग का गुलाल।

गुलाबी रंग का गुलाल

आप घर में गुलाबी रंग का खूबसूरत गुलाल भी बना सकते हैं। इसके लिए आप 2 से 3 चुकंदर लें। इसे वॉश करके कद्दूकस कर लें। अब ​इसमें एक कप पानी डालें और छलनी से छान लें। आपके पास डार्क गुलाबी रंग का गाढ़ा पानी तैयार है। अब इसमें जरूरत के अनुसार कॉर्नफ्लोर मिला लें। मिश्रण में गांठ न पड़ने दें। फिर इसे धूप में सुखा लें। अगर आप चाहते हैं कि आपका गुलाल खुशबूदार बने तो आप आधा कॉर्नफ्लोर और आधा टेलकम पाउडर मिला सकते हैं। गुलाबी रंग का गुलाल तैयार है।

ऑरेंज रंग का गुलाल

अगर आप रंगों के शौकीन हैं और कई रंगों का गुलाल आपके पास हों तो आप ऑरेंज कलर को कैसे भूल सकते हैं। ऑरेंज कलर का गुलाल बनाने के लिए आप संतरे के छिलकों का उपयोग कर सकते हैं। इन छिलकों को सुखाकर अच्छे से पीस लें। इसके बाद इसे छान लें। अब इस पाउडर में थोड़ी सी हल्दी मिला लें। इसमें आप कॉर्न फ्लोर मिलाएं। तैयार हो जाएगा ऑरेंज रंगा का होममेड गुलाल।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...