Overview:
सावन माह में महिलाओं का सबसे खास त्योहार हरियाली तीज भी मनाई जाती है। यह दिन सुहागिन महिलाओं के साथ ही युवतियों के लिए भी बेहद खास माना जाता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य की कामना करती हैं।
Hariyali Teej 2024 Date: सावन का महत्वपूर्ण महीना 22 जुलाई, 2024 से शुरू होने जा रहा है। खास बात ये है कि इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है। ऐसे में सावन की शुरुआत ‘सावन के सोमवार’ से ही हो रही है। सनातन धर्म में इस माह को बहुत ही पवित्र माना जाता है। सावन माह में महिलाओं का सबसे खास त्योहार हरियाली तीज भी मनाई जाती है। यह दिन सुहागिन महिलाओं के साथ ही युवतियों के लिए भी बेहद खास माना जाता है। इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य की कामना करती हैं। वहीं युवतियां भगवान शंकर और मां पार्वती से अपने लिए योग्य और मनोवांछित वर मांगती हैं। चलिए जानते हैं कब है हरियाली तीज का त्योहार और क्यों है यह इतना खास।
Also read : बच्चों को बारिश में करने दें चक धूम-धूम, ऐसे दें उन्हें सुरक्षा का ‘कवच’: Monsoon Safety for Kids
इसलिए महत्वपूर्ण है तीज का त्योहार

हरियाली तीज को लेकर कई मान्यताएं हैं, जो सदियों से चली आ रही हैं। माना जाता है कि इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती का दिव्य मिलन हुआ था। मान्यताओं के अनुसार सावन मास में भगवान शिव को पाने के लिए मां पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। इसके लिए उन्होंने रेत का शिवलिंग बनाकर निर्जला व्रत रखा। माता पार्वती की कठोर तपस्या से खुश होकर शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान शिव साक्षात प्रकट हुए और उन्होंने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया। यही कारण है कि इस दिन शिव-पार्वती की पूजा का विधान है। महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं और सुखी दांपत्य की कामना करती हैं।
नवविवाहिताओं के लिए भी महत्व
तीज का पर्व नवविवाहिताओं के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। तीज से एक दिन पहले सिंजारे का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन नवविवाहिताओं को मायके बुलाकर उन्हें उपहार दिया जाता है। उन्हें सोलह श्रृंगार का सामान और फल-मिठाइयां भी दी जाती हैं।
जानिए कब है हरियाली तीज
हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हालांकि इस बार हरियाली तीज की तिथि को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है। इस वर्ष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त को शाम 7.52 बजे प्रारंभ होगी, जो 7 अगस्त रात 10 बजे तक रहेगी। ऐसे में हरियाली तीज का त्योहार इस वर्ष 7 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी दिन तीज का व्रत भी रखा जाएगा। इस तिथि पर निर्जला व्रत रखना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।
इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
हरियाली तीज की पूजा हमेशा शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए। 7 अगस्त को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त है। इसके बाद सुबह 10.46 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूजा कर सकते हैं। अगर आप शाम के समय तीज की पूजा करते हैं तो उसका श्रेष्ठ मुहूर्त शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार तीज का पूजन हमेशा शुभ मुहूर्त में ही किया जाना चाहिए। इससे पूजा का पूरा फल मिलता है।
