Hanumanji Sindoor Story: भगवान श्रीराम के परम भक्त वीर हनुमान भगवान शिव के सबसे श्रेष्ठ अवतार माने गए हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि हनुमान जी केवल ऐसे देवता हैं, जो कलयुग में मौजूद हैं। हनुमान जी को अजर अमर रहने का वरदान प्राप्त है और अनेक अलौकिक शक्तियों से पूर्ण हैं। यूं तो हनुमान जी की प्रतिदिन पूजा करनी चाहिए, लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में आनंद बना रहता है। हनुमान जी को चूरमा, लड्डू, नारियल आदि का भोग लगाने का विधान है। हनुमान जी को नारंगी वस्त्र चढ़ाए जाते हैं। साथ में हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर लगाया जाता है। ऐसे में आपने कभी सोचा है कि हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर क्यों लगाया जाता है? आइये जानते हैं हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर लगाने का महत्व और लाभ।
हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर लगाने का महत्व

एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक समय जब माता सीता अपनी मांग पर सिंदूर भर रही थी, तो हनुमान वहां पहुंच गए। माता सीता को सिंदूर लगाते देख हनुमान जी ने पूछा कि हे माता! आप अपनी मांग में यह लाल रंग क्यों भर रहे हैं। तब माता सीता ने हनुमान को बताया कि यह लाल रंग नहीं, सिंदूर है। मांग में सिंदूर भरने से मेरे स्वामी श्रीराम की आयु में वृद्धि होती है। इसलिए मैं इसे हर दिन अपनी मांग में भरती हूं।
हनुमान जी ने पूरे शरीर पर लगाया सिंदूर
माता सीता की बात सुनकर हनुमान जी सोचने लगे कि एक चुटकी भर सिंदूर से जब मेरे प्रभु श्रीराम की आयु में वृद्धि हो सकती है तो इसे मैं अपने पूरे शरीर पर ही लगा लेता हूं, ताकि मेरे प्रभु राम अजर अमर हो जाएं। ऐसा सोचकर हनुमान जी ने सिंदूर को अपने पूरे शरीर पर लगा लिया। इसके बाद हनुमान जी एक सभा में पहुंचे, जहां उनके लाल रूप को देखकर सभी हंसने लगे। परंतु, श्रीराम हनुमानजी को देखकर प्रसन्न हुए। माना जाता है कि अपने प्रभु श्रीराम के प्रति प्रेम व भक्ति को दर्शाने हेतु हनुमान जी ने अपने शरीर पर सिंदूर धारण किया था। जिसके बाद से हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। यही वजह है कि हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है।
सिंदूर लगाने के लाभ

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए सिंदूर लगाना शुभ होता है। हनुमान जी को घी में सिंदूर मिलाकर लगाना चाहिए। हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर लगाने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं। उनके आशीर्वाद से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख—शांति बनी रहती है। इसलिए हनुमान जी की पूजा के समय सिंदूर लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: God Rama: भगवान श्री राम के विलक्षण गुण
