Summary: हनुमानजी को बूंदी का भोग क्यों चढ़ाया जाता है?
मंगल और शनि से जुड़े बेसन और तेल से बनी बूंदी, हनुमानजी को प्रिय मानी जाती है। मंगलवार को बूंदी का भोग लगाने से ग्रह दोष शांत होते हैं और सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है।
Why Boondi Prasad is offered to Hanumanji: हनुमानजी अपने भक्तों के जीवन से हर कष्ट और मुश्किल दूर करते हैं। मंगलवार के दिन भगवान हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन हनुमानजी की पूजा करने से शनिदोष उतरता है, साथ ही राहु और केतु ग्रह भी शांत होते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान भक्त उन्हें केसरिया सिंदूर चढ़ाते हैं और बूंदी का प्रसाद जरूर लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमानजी को बूंदी का प्रसाद ही क्यों चढ़ाया जाता है, साथ ही भोग लगाने के बाद मीठी बूंदी को प्रसाद के रूप में क्यों बांटा भी जाता है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से कि ऐसा क्यों किया जाता है।
हनुमानजी को क्यों लगाया जाता है बूंदी का प्रसाद

हनुमानजी को बूंदी या बूंदी के लड्डू का भोग इसलिए लगाया जाता है क्योंकि हनुमानजी को दूध से बनी चीजों का भोग नहीं लगा सकते। वैदिक ज्योतिष में बताया गया है कि दूध का संबंध मन व माता के कारक चंद्रमा ग्रह से होता है, जबकि मंगलवार का संबंध साहस व पराक्रम के कारक मंगल ग्रह से होता है। चंद्रमा एक शांत ग्रह है और मंगल उग्र ग्रह है, इसलिए दोनों एक दूसरे के विराधी माने जाते हैं। यही कारण है कि मंगलवार के दिन हनुमानजी को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाने के बजाए बूंदी या बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाता है।
मंगल और शनि ग्रह से है बूंदी का संबंध

बूंदी, बेसन से बनाई जाती है, बेसन का संबंध मंगल ग्रह से होता है। वहीं इस बूंदी को बनाते समय इसे तेल में तला जाता है और इसमें जो तेल इस्तेमाल किया जाता है उसका संबंध शनि से होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब भी किसी चीज को तेल में तला जाता है, तो उससे संबंधित ग्रह की स्थिति नीच हो जाती है और शनि ग्रह भारी हो जाता है। इसलिए बेसन को जब तेल में तला जाता है तब मंगल नीच अवस्था में आ जाता है और शनि ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाती है।
हनुमानजी को बूंदी के अलावा इन चीजों का भी भोग लगा सकते हैं

हनुमानजी की पूजा करने से सभी ग्रह-नक्षत्र शुभ फल देते हैं और जीवन के सभी कष्टों से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में हनुमानजी को बूंदी के अलावा बेसन से बने लड्डू, मालपुआ और इमरती का भोग भी चढ़ाया जाता है।
मंगलवार को हनुमानजी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाने के लाभ

- मंगलवार के दिन हनुमानजी को बूंदी या लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर ॐ हनुमते नमः मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
- यदि किसी की कुंडली में मंगल दोष होता है या जीवन में बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो हनुमान जी को बूंदी और लड्डू का भोग लगाने से मंगल ग्रह का दोष शांत होता हैं और कार्य में सफलता मिलने लगती है।
- यदि कोई लगातार आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से धन का प्रवाह बना रहता है।
