संघर्ष का दूसरा नाम जिंदगी
जिस करियर को मैंने चुना है, उसकी शुरुआत करना आसान नहीं था। मुझे इसमें बहुत संघर्ष भी करना पड़ा। जब मैंने टेक्सटाइल डिजाइनिंग में नौकरी छोड़ी तो परिवार वाले मुझसे बहुत खफा थे। मैं एक ऐसे क्षेत्र में जा रही थी, जिसका मुझे बिलकुल ज्ञान नहीं था।
 
चुनौतियों से भरा था सफर
टेक्नोलॉजी को समझना मेरे लिए शुरुआत में थोड़ा कठिन साबित हुआ। पर जब मैं वॉइज़ पर महिलाओं को अपने दिल में दबी परेशानियों और सेक्सुअलिटी से लेकर जातिगत भूमिकाओं के विषय में चर्चा करते हुए देखती हूं तो फिर जीवन में आई चुनौतियों को भूल जाती हूं।
 
सफलता का कोई मंत्र नहीं
मेरा मानना है कि महिलाओं को खुद के लिए भी कुछ सोचना चाहिये। सिर्फ समाज और परिवार ही उनकी जिंदगी नहीं होती। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना भी बहुत जरूरी है। अपने ज्ञान और क्षमता पर पूरा भरोसा होना चाहिये। साथ ही दृढ़ता होना भी बहुत जरूरी है।
 
टेक्नोलॉजी मेरी उपलब्धि है
सबसे बड़ी उपलब्धि तब मिली, जब मैंने अपने क्षेत्र को छोड़ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रखा। डिजाइन, प्रबंधन, विचार और कार्यान्वयन स्किल्स को सोशल मोबाइल स्पेस पर लगा पाई। मैंने एड कैंपेन बनाए थे, जिन्हें 2012-13 में 35 राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं।
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

क्यों गर्व है आपको अपने गृहलक्ष्मी होने पर-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।