संघर्ष करने की जरूरत नहीं
मुझे शुरू से पता था कि मुझे खुद का व्यापार करना है, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि मैं डोर हार्डवेयर के क्षेत्र में व्यापार करुंगी। इस चीज का फैसला मैंने तब लिया जब मैं अपने को-फाउंडर से मिली और उनके आईडिया से मुझमें कुछ अलग करने की जिज्ञासा हुई। मुझे बहुत संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ी। अपनी लगन और सपने को हर हाल में पूरा करने का जज्बा मुझे बहुत प्रेरित करता है और मैं इसी सोच के साथ मैंने हार्डवेयर रेनेसां को बनाया।
 
बैलेंस बनाना सबसे बड़ी चुनौती
महिला होने के तौर पर हमेशा बैलेंस रखना जरूरी होता है और यही एक सबसे बड़ी चुनौती होती है। मेरा परिवार मेरे लिए पहली प्राथमिकता है, लेकिन मेरा काम भी उतना ही जरूरी है। मेरे पति का मुझे बहुत अधिक सहारा है, और उनकी मदद से ही मैं यह सब कर पाती हूं। मैं अपनी बेटी के लिए भी एक अच्छी प्रेरणा बनना चाहती हूं। परिवार को लेकर चलना, वो भी व्यवसाय के साथ, सबसे बड़ी चुनौती हैं, जो मैं अच्छी तरह से निभा रही हूं।
 
अभी तक कोई सफलता का मंत्र नहीं
मुझे नहीं लगता कि मैंने अभी तक सफलता का कोई मंत्र खोजा है। यह एक ऐसी चीज है, जो मैं आज भी कर रही हूं। मुझे पता है कि आप जो भी करते हैं उसमें विश्वास रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि लगन के बिना आपका व्यावसायिक और निजी जीवन दोनों ही अधूरे होते हैं और साथ ही आपको अपने हर काम में पूरा प्रयास करना पड़ता है, इसमें कोई शॉर्टकट नहीं होते।
 
मेरा प्रदर्शन मेरी उपलब्धि है
मैंने महसूस किया है कि हमारा जीवन इन मेट्रिक्स से बहुत आगे है, यह हमारी सफलता को केवल नम्बरों में नापते हैं। मैं अपनी निजी जिंदगी में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हूं। मैं जिंदगी में कुछ बड़ा तो करना चाहती हूं लेकिन अपने जीवन में बैलेंस भी बनाना जानती हूं। मैं चाहती हूं कि जिस तरह से अमेरिका में अपने ग्राहकों को बेहतरीन डिजाइन्स दिए है, उसी तरह भारत में भी लोगों को मेरे डिजाइन्स पसंद आएं। माना यहां के लोगों की जरूरतें अमेरिका से बहुत अलग होती हैं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ब्रांड भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा और यही मेरी उपलब्धि होगी।
 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

क्यों गर्व है आपको अपने गृहलक्ष्मी होने पर-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 
 
 
ये भी पढ़े-
 
 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।