साल 2017 बजट के खास फैसले –
 
 
  • डिजिटल ट्राजैक्शन को आसान बनाने के लिए सरकार आधार कार्ड से पेमेंट के लिए 20 लाख नई मशीनें आएंगी। इससे लोग क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ही आधार कार्ड से भी पेमेंट कर पाएंगे।
  • 3 लाख रूपए वाले तक सालाना इनकम वालों को अब टैक्स नहीं पड़ेगा और वहीं 2.5 से 5 लाख रुपए इनकम वालों पर लगने वाला टैक्स 10% की जगह 5% कर दिया गया है।
  • रेल टिकट की ई-बुकिंग पर अब आपको कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा।
  • अब पासपोर्ट बनवाने की सुविधा पोस्ट ऑफिस पर भी उपलब्ध होगी। इससे छोटे शहरों के लोगों को बड़े शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • जल्द ही छोटे शहरों के लोगों को भी हवाई यातायात का लाभ मिल सकेगा।
  • किसानों को राहत देने के लिए भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त करने का ऐलान किया गया है।
  • पर्यटन और तीर्थस्थलों के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी।
  • रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर 1 लाख करोड़ रूपए खर्च करेगी।
  • बेघर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले दो साल में एक करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।
  • मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली देने का किया एलान।
  • देश की हर गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में 6 हज़ार रुपए दिए जाएंगे, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री पहले ही कर चुके थे।