चुनौतियों से होते हुए कैस शिल्पा ने तय की अपनी सफलता की ये सफर, सुनिए उन्हीं की जुबानी-
सफर संघर्षों से भरा था
मेरा पूरा सफर बहुत सी कठिनाइयों से भर था, चाहे वे उत्पाद का निष्पादन हो या सेल्स या अपने ग्राहकों को खुश करना, हमें हर एक पड़ाव पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक कठिनाई होती है रोजाना ऑफिस के कामों के दौरान सुबह-सुबह खुद ऑफिस खोलना, अपनी कॉफी खुद बनाना और कभी-कभी अकेले दूर-दूर तक ट्रेवल करना।
विचार बेचना चुनौतियों से कम नहीं
हमने इस कार्य की शुरुआत स्कूल और अन्य संस्थानों में की, जहां हमें चुनौती का सामना करना पड़ा। जब हमने स्कूलों में इस कार्य की शुरुआत की तब लोगों ने इसके लाभों को समझने की कोशिश की और हमें अपने विचार लोगों को बेचने में आसानी होने लगी। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं एक ऐसी पीढ़ी का हिस्सा हूं, जहां महिलाएं दिन प्रतिदिन सफलता प्राप्त कर रही हैं। महिला होने से मुझे केवल एक समस्या होती है कि अक्सर लोग मेरी बातों की गहराई को नही समझ पाते।
कठोर परिश्रम सफलता का मंत्र है
मुझे खुद नहीं पता कि मैं सफल हूं या नही लेकिन मेरे अनुसार मैंने अपनी जिन्दगी में जो भी पाया है वो कठोर परिश्रम, धीरज, लोगों के साथ अच्छा रिश्ता कायम कर पाना, अपने ऊपर विश्वास रखने की वजह से हासिल किया है।
इवोक्स्या का निर्माण उपलब्धि है
मेरे लिए उसी कॉलेज से इंजीनियरिंग करना जिससे मेरे पिता ने की और इवोक्स्या का निर्माण करना काफी बड़ी उपलब्धि है। मेरा मानना है कि अगर मेरे इस विचार से हम एक भी बच्चे को सुरक्षित कर पाते हैं तो हम समाज में बहुत बदलाव ला सकते हैं। मेरी सम्पत्ति है कि मैं चीजों को वास्तविकता में बदल पाती हूं, एक अच्छी टीम बना सकती हूं, अपने सभी काम खुद करती हूं और मुझमें सभी चीजों को लेकर बहुत धीरज भी है।
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना–
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।