ट्रेन से सफर
Passenger train at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus in Mumbai, India

Train -अगर आपको देश के अंदर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना है और आपकी यात्रा का समय काफी ज्यादा है तो भारतीय रेलवे से अच्छा साधन कोई नहीं है जो आपको एक अच्छा अनुभव भी प्रदान करवाती है और वह भी काफी किफायती दाम में। ट्रेन के सफर से बहुत से लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी होती हैं। इसलिए कुछ लोग हवाई यात्रा अफोर्ड करने के बावजूद भी ट्रेन से सफर करना ही अच्छा समझते हैं। अगर आपको भविष्य में कहीं यात्रा करना है और उसके लिए आप ट्रेन की टिकट ले रहे हैं तो कई बार उन पर कुछ शार्ट फॉर्म लिखी रहती हैं, जिसको लेकर बहुत सारे लोगों को कन्फ्यूजन होती हैं। आइए जानते हैं ट्रेन टिकट पर लिखा रहने वाला GNWL, PQWL, आरएलएल जैसे शब्दों का मतलब।

GNWL का क्या मतलब होता है?

ट्रेन का सफर
High Speed locomotives of India presently consist of electric and diesel locomotives.

इसका पूरा नाम जनरल वेटिंग लिस्ट होता है। अगर आपके टिकट लेने के बावजूद आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है तो उसे वेटिंग लिस्ट में भेज दिया जाता है जिसे शॉर्ट फॉर्म में GNWL कहा जाता है। हालांकि आपकी टिकट अधिकतर केसों में कन्फर्म हो ही जाती है लेकिन इसके लिए आपको कुछ समय परीक्षा करनी होती है। यह टिकट उस समय यात्री को दी जाती है जब वह अपने स्रोत स्टेशन से ही यात्रा शुरू कर रहे होते हैं। इस टिकट के कन्फर्म होने के सबसे अधिक चांस इसलिए भी होते हैं क्योंकि ट्रेन की अधिकतर सीट सोर्स स्टेशन से रिजर्व होनी होती हैं।

RLWL का क्या अर्थ है?

 ट्रेन के आने के 3/ 4 घंटे पहले सीट का चार्ट
Transportation

इस का पूरा नाम रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। यह यात्री को तब दी जाती है जब वह किसी सोर्स स्टेशन से यात्रा शुरू न करके किसी महत्तवपूर्ण इंटरमीडिएट स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे होते हैं। ट्रेन के मार्ग में आने वाले कुछ आवश्यक स्टेशन को रिमोट लोकेशन कहा जाता है और ऐसे हर स्टेशन की कुछ सीट्स रिजर्व होने के लिए फिक्स रहती हैं। इसके कन्फर्म होने के कम चांस होते हैं क्योंकि रिमोट लोकेशन होने के कारण कैंसल होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। हर रिमोट लोकेशन स्टेशन ट्रेन के आने के 3/ 4 घंटे पहले सीट का चार्ट तैयार करते हैं।

PQWL का क्या अर्थ है?

पुल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट

इसका पूरा नाम पुल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। यह तब जारी की जाती है जब यात्री अपनी यात्रा चाहे स्रोत स्टेशन से शुरू कर रहा हो या फिर बीच के किसी स्टेशन से लेकिन वह ट्रेन के गंतव्य स्थान से पहले ही किसी बीच के स्टेशन पर उतर जाता है। यह ट्रेन के किसी भी बीच के स्टेशन पर हो सकता है और इसके कन्फर्म होने के चांस भी बहुत कम रहते हैं।

यह भी देखे-भगवद् गीता से सीखें जीवन के 10 पाठ

RQWL का क्या अर्थ है?

ट्रेन से सफर
Mumbai India – October 14, 2017: People travel by City train in downtown Mumbai.

इसका पूरा नाम रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट होता है। यह उन यात्रियों को दी जाती हैं जब स्रोत स्टेशन से यात्रा शुरू की जा रही हो लेकिन रोड साइड स्टेशन पर व्यक्ति को उतारना हो। इसमें बुकिंग के दौरान डिस्टेंस पर किसी तरह की रोक नहीं होती है और इस तरह की टिकट के कन्फर्म होने के चांस भी बहुत ही कम होते हैं।

TQWL का क्या अर्थ है?

ट्रेन से सफर
Passenger train at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus in Mumbai, India

इसका अर्थ है तत्काल वेटिंग लिस्ट। जब तत्काल स्कीम के तहत बुकिंग की जाती है तो यह टिकट जारी की जाती है, तो आशा करते हैं की आज के बाद आप को किसी तरह की वेटिंग लिस्ट के बारे में कोई कन्फ्यूजन नहीं होगी और आप सभी शॉर्ट फॉर्म को भी समझ गए होंगे।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment