Best Summer Destination
Summer Destination

Best Summer Destination: भारत की चिलचिलाती गर्मी जब सहन से बाहर होने लगे तो मन करता है कि किसी ऐसी जगह चला जाए जहाँ ठंडी हवाएं हों, बर्फीली वादियाँ हों और मौसम सुकून देने वाला हो। अगर आप भी गर्मी में विदेश घूमने का सोच रहे हैं तो क्यों न इस बार कुछ ऐसे ठंडे देशों की सैर की जाए जहाँ गर्मी का नामो-निशान भी नहीं होता। यहाँ हम आपको बता रहे हैं दुनिया की कुछ ऐसी ठंडी जगहों के बारे में जो गर्मी के मौसम में एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकती हैं।

Switzerland – A confluence of ice, lakes and peace
Switzerland – A confluence of ice, lakes and peace

अगर ठंडक और प्राकृतिक सौंदर्य का आदर्श मेल देखना हो तो स्विट्ज़रलैंड से बेहतर शायद ही कोई जगह हो। यहाँ के अल्प्स पर्वत, इंटरलाकेन, जुंगफ्राउ, और ल्यूसर्न जैसी जगहें गर्मियों में भी बर्फीली और ठंडी रहती हैं। जून-जुलाई के महीनों में भी यहाँ का तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जो भारतीय गर्मी से राहत देने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहाँ आप स्कीइंग, ट्रेकिंग, लेक क्रूज़ और स्थानीय चॉकलेट्स का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।

नॉर्वे एक ऐसी जगह है जहाँ आप गर्मी में भी बर्फ से ढके ग्लेशियर, गहरे नीले फियोर्ड्स और शांत पहाड़ी गाँव देख सकते हैं। यहाँ का मौसम बेहद ठंडा और सुकून देने वाला होता है, खासकर उत्तरी क्षेत्रों में। जून में यहाँ मिडनाइट सन का अनुभव होता है। यानी सूरज रात में भी डूबता नहीं! यह अनुभव जीवन भर याद रहने वाला होता है। साथ ही नॉर्वे के प्राकृतिक दृश्य मन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ आत्मा को भी सुकून देते हैं।

New Zealand – The cold land of the Southern Hemisphere
New Zealand – The cold land of the Southern Hemisphere

जब भारत में जून-जुलाई की तपिश हो रही होती है तब न्यूज़ीलैंड में सर्दियों की शुरुआत होती है। यहाँ के वानाका, क्वीन्सटाउन और माउंट कुक जैसे शहरों में बर्फबारी का मज़ा लिया जा सकता है। साथ ही, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे बंजी जंपिंग, स्कीइंग और हाइकिंग का भी अलग ही अनुभव होता है। यह जगह नेचर लवर्स और एडवेंचर सीकर्स दोनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं।

कनाडा की रॉकी माउंटेन्स, वैंकूवर आइलैंड और व्हिस्लर जैसे ठंडी जगहें गर्मियों में भी आपको सर्दी का एहसास देती हैं। यहाँ की झीलें, जंगल, और ग्लेशियर नज़ारे ऐसे होते हैं जैसे किसी फिल्म के दृश्य। टोरंटो या मॉन्ट्रियल जैसे बड़े शहरों से दूर, छोटे कस्बों में रहने से आप प्रकृति के और करीब जा सकते हैं। कनाडा की ठंडी हवाएं और शांत वातावरण गर्मी के सीज़न में एक रिफ्रेशिंग ब्रेक दे सकते हैं।

Iceland – A wonderful confluence of fire and ice
Iceland – A wonderful confluence of fire and ice

आइसलैंड अपने नाम के अनुसार ही ठंडी और रहस्यमय जगह है। यहाँ आप ग्लेशियर, ज्वालामुखी, गीजर और नॉर्दर्न लाइट्स जैसे प्राकृतिक अजूबे एक साथ देख सकते हैं। गर्मियों में भी यहाँ का मौसम काफी ठंडा रहता है और यह एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। ब्लू लैगून में नहाना और बर्फीले झरनों के पास बैठना आपको पूरी तरह तरोताज़ा कर देगा।

अगर आप गर्मी से राहत चाहते हैं और किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहाँ सिर्फ ठंडक हो तो ऊपर बताई गई ये इंटरनेशनल डेस्टिनेशन आपके लिए एकदम सही हैं। यहाँ की हवा, पानी, पहाड़ और लोग सब मिलकर एक ऐसा अनुभव देते हैं जो आपको फिर से जीने का अहसास कराते हैं। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...