We all want healthy, glowing skin, and these days people are more skin-conscious than ever. With so many new skincare methods and trends in the market, it can be hard to keep up. One technique that’s recently caught everyone’s attention is Skin Cycling
Curd Face Pack

Curd Face Pack: गर्मियों में धूप, पसीना और धूल-मिट्टी मिलकर हमारी त्वचा को बेजान और काली बना देते हैं। इस मौसम में चेहरे पर रौनक बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। अगर आप दही का सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो चेहरे को न सिर्फ ठंडक मिलेगी, बल्कि वो अंदर से ग्लो करने लगेगा। दही में नैचुरल ब्लीचिंग और एंटी-टैनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हल्का, साफ और मुलायम बनाते हैं। अगर इसे कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर लगाया जाए, तो इसका असर दोगुना हो जाता है। आइए जानते हैं 8 ऐसे असरदार कॉम्बिनेशन जो दही के साथ मिलकर आपकी स्किन को बेदाग निखार देंगे।

दही और हल्दी

एक चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर फेस पर लगाएं। 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। ये मिश्रण टैन हटाने के साथ-साथ चेहरे के काले धब्बे और पिग्मेंटेशन को भी हल्का करता है।

दही और बेसन

दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और सूखने के बाद धो लें। ये पैक स्किन को गहराई से साफ करता है और खुल गए पोर्स को टाइट करता है।

दही और शहद

एक चम्मच दही में आधा चम्मच शहद मिलाएं और 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को नमी देता है और अंदर से चमकदार बनाता है। खासतौर पर रूखी और संवेदनशील त्वचा वालों के लिए ये पैक बहुत फायदेमंद है।

दही और ओट्स

थोड़े ओट्स को दरदरा पीसकर उसमें दही मिलाएं। इस मिक्सचर से हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। ये नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और डेड स्किन हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।

दही और खीरा

खीरे का रस निकालकर उसमें दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। ये पैक गर्मी से हुई जलन और रैश को शांत करता है और स्किन को ठंडक देता है। सनबर्न की स्थिति में भी ये काफी असरदार है।

दही और नींबू

एक चम्मच दही में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। ये मिश्रण त्वचा की टैनिंग हटाने में मदद करता है और नैचुरल ब्राइटनिंग का काम करता है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

दही और पुदीना

पुदीने की पत्तियां पीसकर उसमें दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। पुदीना त्वचा को ठंडक देता है और दही एक्ने को शांत करता है। ये पैक उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनकी स्किन गर्मियों में पिंपल्स से परेशान रहती है।

दही और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। ये ऑयल को कंट्रोल करता है और स्किन को मैट फिनिश देता है। खासकर गर्मियों में जिनकी स्किन चिपचिपी हो जाती है, उनके लिए ये परफेक्ट है।

इन नैचुरल उपायों को अपनाकर आप महंगे प्रोडक्ट्स के बिना ही गर्मियों में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकते हैं। बस नियमितता बनाए रखें और हर पैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...