Manisha Rani

Manisha Rani Home: बिग बॉस OTT 2 से मशहूर हुईं बिहार की मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक साधारण बैकग्राउंड से आने वाली मनीषा ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।मनीषा रानी ने चुलबुले अंदाज और सीधी बात करने की वजह से फैंस के दिलों में भी खूब जगह बनाई है। मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ रियलिटी शो स्टार भी है। मनीषा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं और अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने सपनों की नगरी मुंबई में अपना आलीशान घर खरीद लिया है, जिसकी कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस नए घर की जानकारी मनीषा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी है कि उन्होंने अपना पहला घर मुंबई में खरीदा है।

बताया जा रहा है कि मनीषा रानी का सपनों का आशीयाना मुंबई के गोरेगांव में स्थित है, 17वें फ्लोर पर बने अपार्टमेंट की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। इस घर की कीमत 4.98 करोड़ रुपये है। वैसे मनीषा घर में कब शिफ्ट हो चुकी हैं। यह वही घर है जिसमें वो अब तक रह रहीं थी। वैसे उन्होंने दिवाली पर लग्जीरियस घर की तस्वीरें भी दिखाई थीं। जो होम डेकोर के लिए कई आइडिया देता है|

Manisha Rani
Living Area

सबसे पहले मनीषा रानी के घर के लिविंग एरिया की बात करें तो यहां इसे लाइट कलर्स की मदद से क्लासी लुक दिया गया है। दीवारों पर क्रीम कलर का पेंट है जिसके साथ बेज कॉजी सोफा सेट परफेक्टली मैच हो रहा है।

ब्लू कलर की लाइट और मनीषा रानी के नाम की पिंक लाइट टीजिंग एलिमेंट एड कर रही है। बड़ी सी दीवार पर सिर्फ एक पेंटिंग लगाकर मिनिमल सवाजट की गई है।

Manisha Rani
Balcony is near the living area

मनीषा रानी के घर में लिविंग एरिया के पास ही बलकानी बनी है, जिसके बीच में मिरर वॉल और मेहंदी कलर के पर्दे लगे हुए हैं।

मनीषा रानी ने अपने घर की सजावट में ज्यादा तामझाम करने की जगह जरूरी और खूबसूरत चीजें की रखी हैं जैसे कि दीवार पर उनकी तस्वीरें लगी हैं।

Manisha Rani
House is decorated with with pictures and plants

सोफे के पास एक बड़ा मिरर है जिसके दोनों ओर वाइट कलर का पॉट और उसके अंदर फ्लावर प्लांट लगे हैं। जो खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही घर को पीसफुल दिखाने में मदद कर रहे हैं।

फ्लोरिंग की बात करें तो दीवार के कलर को मैच करते हुए ही क्रीम कलर के टाइल्स लगाए हैं। ऐसे दीवार और फ्लोर दोनों एक जैसे ही लग रहे हैं। वहीं टैरिस को खूबसूरत प्लांट से सजाया गया है। जहां अक्सर मनीषा रानी फोटो क्लीक कराती नजर आती रहती हैं।

वहीं, अगर बात बालकनी की करें तो उसको छोटे-छोटे गमलों से सजाया गया है। बालकनी के दूसरी साइड टीवी शोकेस और वुडन चेयर रखी हुई हैं। लंबी सी टेबल के नीचे कार्पेट बिछा है जो लुक को कंप्लीट करने का काम कर रहा है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...