क्यों पीली हो जाती हैं पौधों की पत्तियां, क्या है कारण और समाधान: Gardening Tips
Gardening Tips

पत्तियों का पीला होना कई कारणों से होता है

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारे सही प्रयासों के बावजूद पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं।

Gardening Tips: हरा भरा ख़ूबसूरत वातावरण भला किसे नहीं पसंद होता है। यही कारण है कि हम अपने घरों में पेड़- पौधे लगाना पसंद करते हैं। होम गार्डन जैसी चीज़ों की शुरुआत करते हैं। डेकोरेटिव प्लांट्स हों, फल- फूल देने वाले या फिर गमले में लगाई गई सब्जियां, उनकी हरी पत्तियां हमारे मन को भी हरा भरा कर देती हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारे सही प्रयासों के बावजूद पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। पौधे की पत्तियों का यह पीला होना कई कारणों से होता है। कई बार तो हमें समझ में आ जाता है कई बार हम इस बात को नहीं समझ पाते हैं कि पत्तियों का यह पीलापन किस वजह से हुआ। इस लेख के माध्यम से हम पौधों की पत्तियों के पीलेपन के कारण तथा उन्हें ठीक करने के उपायों के बारे में समझने का प्रयास करेंगे। 

पौधे की पत्तियां पीली होने के कारण और निवारण 

Gardening Tips
Gardening Tips-Reasons and solutions for plant leaves turning yellow

हमारे घर के गार्डन में लगाए गए पौधों की पत्तियाँ कई बार पीली पड़ने लगती हैं। जिसको समय रहते ठीक करना ज़रूरी होता है। इन्हें सही समय पर नहीं रोका गया तो पौधों को भारी नुकसान हो सकता है। जिस ठीक करने के लिए सबसे पहले हमें उसके पीलेपन के कारण को ढूँढना होता है। गमले में लगे हुए पौधों में पत्तियों के पीले होने के जो कारण सबसे ज़्यादा उत्तरदायी होते हैं, उनमें पौधों में गलत समय पर और अनुचित मात्रा में पानी देना, मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की कमी और अधिकता, संतुलित मात्रा में धूप न मिलना, गलत तरीके से पौधों को रिपॉट करना और पौधों पर किसी भी प्रकार के संक्रमण का होना होता है। गमले में लगे पौधों के पत्तियों के पीले होने के कारणों को समझकर आप इन उपायों को आज़मा सकते हैं। 

1- पौधों को दें पर्याप्त पानी 

Plants care
Gardening Tips-give enough water to plants

किसी भी पौधे को कम ज़्यादा नहीं बल्कि पर्याप्त और संतुलित मात्रा में पानी की ज़रूरत होती है। पानी की अधिकता से मिट्टी अधिक गीली हो जाती है। गीली मिट्टी में पौधे की जड़ें सही से ऑक्सीजन नहीं ले पाती जिससे पौधे पानी और आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति करना बंद कर देते हैं और पत्तियां पीली होने लगती हैं। 

2- पौधों को दें पर्याप्त धूप 

give plants enough sunlight
give plants enough sunlight

जिस तरह से पौधों को संतुलित मात्रा में पानी की ज़रूरत पड़ती है, वैसे ही उन्हें सही और संतुलित मात्रा में धूप भी चाहिए होता है। देखने को मिलता है कि इनडोर गमले में लगे पौधे धूप की कमी और आउटडोर गमले में लगे पौधे तेज धूप के कारण प्रभावित होते हैं। उनकी पत्तियाँ पीली होने लगती हैं। इसके लिए पौधे की किस्म और प्रकृति को समझना ज़रूरी होता है और उसी के अनुसार उन्हें रखना होता है। 

3 – उचित मात्रा में दें खाद 

fertilizer
Gardening Tips-Give fertilizer in appropriate quantity

पौधों की पत्तियों में हरापन नाइट्रोजन की वजह से होता है जोकि पौधों के लिए एक बहुत ही आवश्यक पोषक तत्व है। यदि किसी पौधे को आवश्यक मात्रा में नाइट्रोजन नहीं मिल रहा है तो इसकी कमी पौधों में पत्तियों के पीलेपन के रूप में दिखाई देती है। इस समस्या को दूर करने के लिए गमले में लगे पौधे की मिट्टी में आप नाइट्रोजन रिच फर्टिलाइजर, जैविक खाद और वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं।

4 – सही समय पर करें प्रूनिंग 

Do pruning at the right time
Gardening Tips-Do pruning at the right time

किसी भी पौधे के लिए सही समय पर करें प्रूनिंग करना बहुत ही अनिवार्य होता है। यह हमारे घर के गमलों में लगे हुए पौधों को ख़राब होने से बचाता है। जैसा की हम सब जानते हैं कि पौधों में फंगल इन्फेक्शन आदि का होना स्वभाविक है, जिसकी वजह से या फिर किसी अन्य कारणों से भी पत्तियों में पीलापन आ जाता है। बस आपको उन्हें किसी गार्डनिंग सीजर अथवा प्रूनर की मदद से काटकर अलग कर देना है।