Ganpati Singhasan: आगामी गणेश चतुर्थी के त्यौहार के लिए आप गणपति जी को विराजमान करने के लिए स्वयं ही घर पर आसानी से उनका सिंहासन बना सकते हैं। इसके लिए आपको जिस सामग्री की आवश्यकता होगी वो इस तरह है-
सामग्री

- चमकीली फोम शीट- सुनहरी, बैंगनी और नीली या और कोई मनचाहे रंग
- कुंदन- रानी रंग
- लैस या गोटा – सुनहरे और रानी रंग
- गत्ते के गोल कटे दो टुकडे- व्यास 12 से मी
- खाली टेप रोल ( 1 या 2 इंच वाला)
- फेवीकोल
कैसे बनाएं
- सुनहरी फोम शीट को 12 से मी व्यास माप कर वृत् के आकार में काट लें और एक गत्ते पर चिपका दे।
- नीली फोम शीट को दूसरे गत्ते पर काट कर चिपका दे। उसके बीच में एक सुनहरा वृत् चिपका दे।
- टेप रोल के चारों तरफ बैंगनी शीट की पट्टी काट कर चिपकाए की वो उससे पूरी तरह ढक जाए।
अब नीली फ़ोम वाले गत्ते को टेप रोल पर चिपकाए । दोनों गत्ते की गोलाई में फूदें वाला लैस या गोटा चिपकाये। - नीली शीट वाले गत्ते को आप टेप रोल पर चिपका चुके हैं अब सुनहरी शीट वाले गत्ते को नीली शीट वाले गत्ते के पीछे खड़ा कर चिपकाए। सिंहासन का बेस तैयार हो गया अब इस को सजाना है।
- बैंगनी शीट में से 4 से मी लंबे और नीली शीट में से 3 से मी लंबाई के बूंद की आकृति के 11 -11 टुकड़े काटे। नीले टुकड़ों को बैंगनी टुकड़ों के ऊपर चिपकाये। सुनहरी शीट में से 1 सेमी लंबाई के सेब या दिल की आकृति काटे और उन्हें नीले टुकड़ों पर चिपकाए। बीच में एक एक कुंदन भी लगा दे। इस प्रकार मोर पंख की आकृति तैयार हो जाएगी जिसे सुनहरी शीट वाले गत्ते की गोलाई में चिपकाये।
- नीचे के नीली शीट वाले गत्ते के सुनहरी गोले के साथ साथ बैंगनी रंग के छोटे छोटे त्रिकोण टुकड़े चिपकाए।
- इस प्रकार हमरा गणपति बप्पा का छोटा सा सिंहासन तैयार है।
- इस विधि से आप मनचाहे आकार मे सिंहासन बना सकते हैं।