होने वाली दुल्हन के लिए 9 फेशियल, जो त्वचा को बनाएंगे चमकदार: Bridal Facial
Bridal Facial

Bridal Facial: फेशियल न केवल आपकी त्वचा को दमकाता है बल्कि आपको रिलेक्स भी करता है। इस वेडिंग सीजन को देखते हुए हम आपकी गाइडेंस के लिए टॉप 9 फेशियल की जानकारी लेकर आए हैं। वैसे भी हर लड़की चाहती है कि अपनी शादी के दिन वो कुछ ऐसी चमके कि हर कोई उसे देखता रह जाए। तो बस आप त्वचा के अनुसार एक बेहतरीन फेशियल का चुनाव करें। हम इस आर्टीकल में आपको कुछ फेशियल और इनके फायदों के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं।

गोल्ड फेशियल

ब्राइडल फेशियल में इस फेशियल की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। यह त्वचा की बहुत सी परेशानियों को दूर कर आपकी स्किन को एक नेचुरल चमक देता है। इसके अलावा सबसे जरुरी बात इससे त्वचा से सेहतमंद भी नजर आती है। यह डीप क्लीनिंग के लिए बेहतरीन है। इससे चेहरे पर ब्लड सकुर्लशन भी अच्छा होता है। इसके अलावा आपको अगर सनबर्न और पिगमेंटेशन की समस्या है तो भी यह आपके लिए अच्छा है। चूंकि इसका नाम ही गोल्ड फेशियल है ऐसे में इसे करवाने से चेहरे पर एक सुनहरी सी चमक आती है। यह फेशियल आपके डी डे के लिए परफैक्ट है।

ऑक्सीजन फेशियल

Oxygen Bridal Facial
Oxygen Bridal Facial

शरीर के बाकी हिस्सों की तरह, त्वचा को भी सेहतमंद दिखने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। त्वचा सुंदर होने के साथ स्वस्थ भी नजर आए इसके लिए ऑक्सीजन फेशियल एक अच्छा विकल्प है। इस फेशियल में ऐसे इक्यूपमेंट्स का इस्तेमाल होता है जिससे स्किन पर सही तरह से ऑक्सीजन का सर्कुलेशन हो। इस फेशियल से त्वचा नेचुरली सॉफ्ट और क्लीन नजर आती है।

केमिकल पील फेशियल

त्वचा को एक्सफोलिएट करने और डैड स्किन को निकालने के लिए यह एक अच्छा फेशियल है। इससे त्वचा में चमक आती है और त्वचा की रंगत भी निखरती है। यह फाइन लाइंस और रिंकल्स को भी कम करता है, साथ ही अगर आपको हाइपर-पिग्मेंटेशन की समस्या है तो यह फेशियल आपकी त्वचा के लिए एक जादू का काम करेगी। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। यही कारण है कि इससे त्वचा निखरती है।

डी-टैन फेशियल

D-Tan Bridal Facial
D-Tan Bridal Facial

हम चाहे कितना भी क्यों न बचा लें लेकिन हमारी त्वचा धूप की वजह से टैन हो ही जाती है। अगर आप भी एक होने वाली ब्राइड हैं और आपकी त्वचा धूप के एक्सपोजर की वजह से टैन हो गई है तो डी टैन फेशियल आपके लिए परफैक्ट रहने वाला है। इससे धूप से झुलसी त्वचा को रिलैक्स मिलता है। इसके अलावा टैनिंग और काले धब्बों से भी आप छुटकारा पा सकते हैं। यह आपकी अनईवन स्किन को भी सही करेगा।

फ्रूट फेशियल

फल खाने से त्वचा अच्छी होती है वहीं यह फेस पैक और फेशियल के तौर पर भी अच्छे हैं। आप अपने आहार में भी फलों को शामिल करना न भूलें। इसके अलावा अगर आपकी सेंसेटिव है तो आपके लिए फ्रूट फेशियल बेस्ट है। इससे त्वचा को गहराई से सफाई होती है। वहीं आप डैड सेल्स और ब्लैकहेड्स से इसका इस्तेमाल कर छुटकारा पा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को चमकदार, पोषित और स्वस्थ भी बनाता है।

कोलेजन फेशियल

Bridal Facial
Bridal Facial

कोलेजन फेशियल आजकल बहुत चलन में है। यह आपकी त्वचा की खोई हुई चमक को लौटाने के लिए काफी है। इससे स्किन में एक नई जान सी आती है। अगर आपकी स्किन बहुत थकी सी नजर आती है और समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षण जैसे फाइन लाइंस, रिंकल्स और डार्क सर्कल को दूर करने में भी मदद करता है। इसके अलावा, यह त्वचा की खोई हुई कोलेजन सामग्री को फिर से बनाता है और उसे बढ़ाता है, जिससे त्वचा पोषित और जवां नजर आती है। आपको बता दें कि कोलोजन एक प्रकार का प्रोटीन है जो कि त्वचा में पाया जाता है। इसकी कमी होने से स्किन में झुर्रियां आने लगती हैं।

गैल्वेनिक फेशियल

इस फेशियल की हालांकि अभी इतनी जानकारी नहीं है लेकिन यह बहुत ही असरदायक फेशियल है। हालांकि यह थोड़ा हाई एंड फेशियल है लेकिन आप विश्वास करें कि यह उन लड़कियों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनकी स्किन बहुत डल और ड्राई है। इस फेशियल से ओपन पोर्स की प्रॉब्लम भी दूर होती है। इसके अलावा इससे स्किन का मॉश्चर भी बना रहता है। यह स्किन की लोच को बढ़ाने के लिए भी प्रभावी है।

अरोमाथेरेपी फेशियल

Bridal Facial
Bridal Facial

अगर हम कहें कि आप शादी से पहले तनाव न लें तो यह हो नहीं सकता लेकिन शादी से पहले अपने तनाव को दूर करने के लिए आप अरोमाथैरेपी फेशियल जरुर ले सकती हैं। यह आपको पैंपर करने के लिए अच्छा है। मेकअप से ठीक पहले एक अच्छा अरोमाथेरेपी फेशियल सेशन आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाएगा। फेशियल के दौरान जिन ऑयल्स का इस्तेमाल होगा उनकी वजह से आपकी स्किन चमकदार और स्वसथ नजर आएगी। यह फेशियल आपकी बॉडी और माइंड दोनों को रिलेक्स कर आपको कूल रहने में मदद करेगा।

ऑर्गेनिक फेशियल

अगर आप उनमें से हैं जिन्हें ऑर्गिनिक चीजें पसंद है तो आपकी त्वचा बेहद सेंसेटिव है तो आपको ऑर्गेनिक फेशियल करवाना चाहिए। किसी भी कैमिकल या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का उपयोग के बना यह फेशियल आपको लॉन्ग टर्म में भी फायदा देगा। इसमें सभी चीजें नेचुरल इस्तेमाल होती हैं। जिसमें पपीता, ग्रीन टी, नींबू, शहर आदी का इस्तेमाल होता है।