केवल एक लिंक से वापस मिल सकता है चोरी हो चुका मोबाइल, यहां देखें जानकारी: Find Phone by Link
Find Phone by Link

Find Phone by Link: मोबाइल फोन की चोरी होना आज के वक्त में काफी आम हो चुका है। अक्सर रेलवे स्टेशन और भीड़ भरी जगहों पर चोर फिराक में रहते हैं और मोबाइल चोरी हो जाता है। आजकल फोन में हर तरह का डाटा सेव होता है।

ऐसे में इसके चोरी होने पर सबसे बड़ा खतरा होता है डाटा लीक होने का। अब तक चोरी हो चुके फोन को वापस से ढूंढ पाना थोड़ा सा मुश्किल था, लेकिन वक्त के साथ ये आसान होता जा रहा है।

हाल ही में उतराखंड के आइपीएस अशोक कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की है। अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बिना पुलिस के पास जाए भी आप अपने फोन को खुद से भी ढूंढ़ सकते हैं।

इसके लिए आपको केवल एक लिंक पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर मांगी गई जानकारी को भरने के बाद आपको आपका फोन वापिस मिल सकता है।

आइपीएस अशोक कुमार लिखते हैं इस लिंक पर शिकायत दर्ज करने के बाद कोई भी आपका चोरी हो चुका फोन इस्तेमाल ही नहीं कर पाएगा और उसे वापिस करने के लिए उसे मजबूर होने पड़ सकता है।