Holi 2024-होली हिंदुओं के प्रमुख और सबसे लोकप्रिय त्यौहारों में से एक है जिसे पूरे देश में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है I यह त्यौहार बसंत के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक है इसलिए असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल आदि कुछ जगहों में इसे बसंत उत्सव के नाम से भी जाना जाता है I
Holi इस त्यौहार को लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवार के साथ बहुत ख़ुशी और मौज मस्ती से मनाते हैं I यह लगातार दो दिनों तक मनाया जाता है I पहले दिन छोटी होली व अगले दिन दुल्हेंडी मनाई जाती है l
दुल्हेंडी को बड़ी होली या रंग वाली होली के नाम से भी जाना जाता है l छोटी होली के दिन लोग अलाव जलाते हैं व पूजा करते हैं l रात में होलिका दहन किया जाता है l बड़ी होली या दुल्हेंडी के दिन लोग रंग और पानी से पूजा करते हैं l वह एक दूसरे के घर जाते हैं और रंगों और गुलाल को एक दूसरे पर डालकर होली खेलते हैं l अपने प्रियजनों के साथ इस त्यौहार का आनन्द लेते हैं व इकट्ठे बैठकर खाना खाते हैं l हिन्दू घरों में इस त्यौहार पर बहुत प्रकार के व्यंजन बनाये जाते हैं l
होलिका दहन का महत्व

माना जाता है कि राक्षसी होलिका भक्त प्रहलाद की बुआ थी l जब प्रहलाद के पिता हिरण्यकश्यपु विभिन्न तरीको से भी भक्त प्रहलाद को ना मार पाए तब अपने भाई के आदेश पर वह अपने भतीजे प्रहलाद को लेकर आग में बैठ गई थी l होलिका राक्षसी को ब्रह्मदेव से वरदान प्राप्त था कि अग्नि उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है लेकिन इस आग में सच्चाई की जीत हुई और बुराई रूपी होलिका का दहन हुआ l भगवान विष्णु की असीम कृपा से भक्त प्रहलाद सुरक्षित रहे और होलिका जलकर भस्म हो गई l माना जाता है कि उस दिन भी फाल्गुन पूर्णिमा थी, इसलिए हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन होता है I आइये जानते हैं कि 2024 में इसकी सही तारीख और समय क्या रहेगा I
होली 2024 तारीख और समय

भद्रा पुंछा – 24 मार्च, 2024 शाम 06:33 बजे से शाम 07:53 बजे तक
भंद्रा मुख – 24 मार्च, 2024 शाम 07: 53 से रात्रि 10:06 बजे तक
भाद्र पूर्णिमा तिथि के साथ प्रदोष के दौरान होलिका दहन
प्रारम्भ 24 मार्च , 2024 – 09:54 पूर्वाह्न
पूर्णिमा तिथि समाप्त – 25 मार्च, 2024 – 12:29 अपराह्न
होलिका दहन मुहूर्त – 24 मार्च, 2024 – 11:13 अपराह्न से 11:53 अपराह्न तक छोटी होली
छोटी होली या होलिका दहन 24 मार्च 2024 को मनाया जाएगा I बड़ी होली या दुल्हेंडी 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी I
