Father-Son Relationship

पिता के संग बच्चों की बॉन्डिंग को ऐसे सुधारें

किसी कारण से बच्चे के मन में डर पैदा हो जाता है और वह अपने पापा से बात नहीं शेयर कर पाता है और उनसे दूर-दूर रहना पसंद करता हैI

Father-Son Relationship: क्या आपका बच्चा आपसे अपनी सारी बातें व जरूरतों के बारे में बताता है, लेकिन जब पापा उससे पूछते हैं तो वह कुछ भी नहीं कहता है? क्या जब आपका बच्चा अपने पापा के संग रहता है तो एकदम शांत रहता है, ना कोई शैतानी करता है और ना किसी चीज़ की कोई जिद? क्या आपका बच्चा जब अपने पापा से बात करता है तो उसकी आवाज बहुत धीमी हो जाती है? अगर ऐसा है तो इसका  साफ अर्थ है कि आपका बच्चा अपने पापा से बहुत ज्यादा डरता है, इसी वजह से वह अपने पापा से कोई बात शेयर नहीं करता हैI

दरअसल किसी कारण से बच्चे के मन में डर पैदा हो जाता है और वह अपने पापा से बात नहीं शेयर कर पाता है और उनसे दूर-दूर रहना पसंद करता हैI लेकिन पापा के संग बच्चों का ऐसा रिश्ता बिलकुल भी सही नहीं है, जितनी जल्दी हो सके इस रिश्ते को मजबूत बनाना बहुत जरूरी होता हैI आइए जानें कि आप अपने बच्चे के मन से पापा के डर को कैसे दूर कर सकती हैंI

Also read: 5 बातें जो हर बेटी को अपने पिता से सीखनी चाहिए

Tell the husband to talk to the children lovingly

अधिकांश घरों में ऐसा देखा जाता है कि पिता को अपने बच्चों से कुछ भी कहना होता है तो वे कड़ी आवाज में बोलते हैंI वे हमेशा बच्चों के साथ केवल पढ़ाई के बारे में ही बातें करते हैंI अगर बच्चे अच्छे से नहीं पढ़ते हैं तो उन्हें डाँटते हैं, जिसकी वजह से बच्चों के मन में एक डर पैदा हो जाता है और वे पिता से कुछ भी शेयर नहीं करते हैंI ऐसे में आप अपने पति से कहें कि वे बच्चों से पढ़ाई के अलावा भी थोड़ा प्यार से बात करें, ताकि बच्चों को लगे कि उनके पापा उन्हें प्यार करते हैंI

Donot Fight in front of children

बच्चों के मन में पिता के प्रति डर इसलिए भी पैदा हो जाता है क्योंकि जब वे अपने पिता को आपसे तेज आवाज में झगड़ा करते देखते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि उनके पिता अच्छे नहीं हैंI वे हमेशा उनकी मम्मी के साथ लड़ते ही रहते हैं और इसी वजह से उनके मन में एक डर पैदा हो जाता है और वे अपनी कोई भी बात उनसे शेयर नहीं करते हैंI

Do not beat the child for every mistake

बच्चे की छोटी-छोटी गलती पर मारना बिलकुल भी सही नहीं हैI ऐसा करने से बच्चा डरा-सहमा सा रहने लगता है और अपनी बातें शेयर करना बंद कर देता हैI इसलिए जब बहुत ज्यादा जरूरत हो तब ही बच्चों के साथ सख्ती से पेश आएं, कोशिश करें उन्हें प्यार से चीजें समझाएंI  

Let the child spend more time with the father

बच्चे अपना ज्यादा समय अपनी माँ के साथ बिताते हैं, जिसकी वजह से वे माँ के साथ सहज महसूस करते हैं और दिल खोलकर अपनी हर बात बताते हैंI आप कोशिश करें कि जब आपके पति घर पर रहें तो वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताएं, उनसे बातें करें और उनकी परेशानियों के बारे में पूछें, ताकि बच्चों को यह एहसास हो कि उनके पापा उनसे बहुत प्यार करे हैं और वे बिना डरे उनसे अपनी बातें शेयर कर सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...