दिल्ली के बेहद पास हैं ये 7 फार्महाउस, परिवार के ले सकते हैं मजे: Farm House Near Delhi
Farm House Near Delhi

Farm House Near Delhi: महानगरों में रहने वाले लोगों की जिंदगी भागदौड़ भरी है। उनके पास इतना समय नहीं है कि वे कहीं बाहर घूमने जा पाएं। जो लोग काफी समय इस शहरीकरण की जिंदगी जी रहे है उन्हें तो प्रकृति में आनंद लेने का साथ ही गांव में रहने का अहसास ही नहीं है। ऐसे में वे अपनी थकाउ जिंदगी से ताजगी भरी हवा में सांस लेने के लिए तरसते है। अगर आपको ज्यादा दिन का समय नहीं मिल पाता तो यहां हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे फार्म जो आपके शहर के आस-पास है और जहां जाकर आप प्रकृति का आनंद लेने के साथ गांव की तरह माहौल मिलेगा। आईए जानिए इन जगहों के बारे में-

लोहागढ़ फार्म गुड़गांव

Farm House Near Delhi
Farm House Near Delhi-Lohagarh

यदि आप गांव का एक अच्छा अनुभव लेना चाहते हैं तो आप लोहागढ़ फार्म जाएं जो गुड़गांव से थोड़ी ही दूर पर है। यहां आप गांव के खानपान का लुत्फ उठा पाएंगे। क्योंकि आप सरसों के साग से लेकर मक्के की रोटी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यहां आप बहुत से एडवेंचर भी कर सकते है। जैसे कि कमांडो क्रॉस, टार्जन स्विंग, बर्मा ब्रिज आदि का मजा ले सकते हैं। साथ ही ऐसे गेम जो आपने बचपन में आपने काफी खेले होंगे या जो गांव में खेले जाते है। जैसे लूडो, पिटठू, गुल्ली डंडा, गुलेल और डार्ट। साथ ही आप यहां पोटरी, मड गेम और ट्यूब वैल बाथ, मेहंदी, सिर की मालिश आदि का भी आनंद उठा सकते है।

समय: सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक।
टिकट: 3-4 फीट की हाइट 600 रुपये और 4 फीट से ऊपर 1100 रुपये।

प्रतापगढ़ फार्म और रिसोर्ट

प्रतापगढ़ फार्म में भी आप गांव जैसे माहौल का आनंद ले सकते हैं। साथ ही आपको प्रकृतिक से जुड़े होने का एहसास मिलता है। यहां बोटेनिक गार्डन पार्क है जहां 150 तरह के पेड़-पौधे हैं, जो देखने में बेहद खुबसूरत नजर आते है। साथ ही यहां आपको कपडों की बुनाई देखने और बिल्कुल ताजा बनता हुआ सफेद मक्खन खाने को मिलेगा। हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी पारंपरिक नृत्य देखने को मिलता है। साथ ही खाने की भी तरह तरह की डिश मिलेगी।

समय: 9.30 बजे से 6.30 बजे तक।
टिकट: 5 से 10 वर्ष की आयु के 650 और 10 वर्ष से अधिक आयु 1140 रुपये।

रजवाड़ा फार्म्स फरीदाबाद

इस फार्म में भी आप बेहद एंज्वाय कर सकते है। प्रकृति से घिरा हुआ ये स्थान आपके मन को खुश कर सकता है। साथ ही बहुत सारी एक्टिविटी और खेल खेलने को मिलेंगे। इसमें से खो खो, एयर गन, जिप लाइन, जोर्ब रोलर, स्काई बाइक जैसे मजेदार गेम है।

समय: सुबह 9 से शाम 6 बजे तक।
टिकट: 10 साल तक के बच्चे की 650 और 10 साल से ऊपर 950 रुपये।

नरूला विलेज रिसोर्ट, नारनौल

Farm House Near Delhi
Farm House Near Delhi-Narula

यदि आपका मन किसी भी तरह की एक्टिविटी करने का नहीं है तो आप आराम करने के लिए इस रिसोर्ट में रूक सकते है। ये बेहद शांत जगह है। साथ ही इसके कमरे बेहद रॉयल लुक देते हैं। ऐसे लगता है जैसे आप किसी हवेली में रूके है। आप यहां के शांत वातावरण का आनंद उठा सकते हैं। यहां स्विमिंग पूल होते है, जिनमें आप रिलेक्स कर सकते है। और जिस तरह रिसोर्ट में एक एरिया में गेम्स बने होते है वहां आप गेम खेल सकते है। ये एक रिसोर्ट है तो इसे आप कमरे के हिसाब से बुक करा सकते है साथ ही रिसोर्ट में जाने का समय तो वैसे भी चेक इन के अनुसार 12 बजे होता है।

बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट सोहना

ये रिसोर्ट अरावली की पहाड़ियों के पास दमादमा झिल के करीब बना हुआ है। यहां का नजारा देखते हुए बनता है। झील और उसके आस-पास हरियाली बेहद खूबसूरत नजर आती है। साथ ही इस रिसोर्ट में एडवेंचर गेम्स हैं जिन्हे आप खेल सकते हैं साथ ही बोटिंग कर सकते है। पास में ही अधाम खान का मकबरा और भूल भूलईया बनी है जहां घूमने जा सकते है। ये भी एक रिसोर्ट है जो आप अपने अनुसार बुक करवा सकते है।

चौकी हवेली नोएडा

नोएडा में चौकी हवेली को जयपुर की चौकी धानी का लुक दिया गया है। चौकी हवेली चौकी धानी से जितनी बड़ी तो नहीं है लेकिन फिर भी ये देखने में राजस्थानी लुक में काफी डिफरेंट नजर आती है। यहां पर राजस्थानी कल्चर को बढ़ावा दिया गया है। इसलिए उसी तरह चारों तरफ मटकों और कलरफुल रंगों को दीवार पर रंगा गया है। इसके अलावा डिश में राजस्थानी थाली होती है जो बेहद स्वादिष्ट होती है। इसके अलावा यहां गेम है और उंच की सवारी है।

समय: दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक।
टिकट: वयस्कों की 450 रुपये है तो 5 वर्ष से ऊपर के बच्चों की 350।

सजीवन रिजॉर्ट गुड़गांव

Farm House Near Delhi
Farm House Near Delhi

इस रिसोर्ट में मिटटी से झोपड़ियां बनी हुई है। साथ ही यहां रिसोर्ट में बहुत एथनिक रंगों का उपयोग किया गया है और वैदिक यंत्र थीम को बढ़ावा दिया गया है। साथ ही जिस तरह गांव में जो खेल खेले जाते है यहां उन खेलों को तवज्जो दिया गया है। भारत के जो पारंपरिक डिश है यहां आपको वे खाने को मिलेगी। और ताजी सब्जियां और गेहूं देखने को मिलता है। ये एक रिसोर्ट जिसे आप अपने अनुसार बुक करवा सकते है। यहां रूकने का प्रबंध होता है तो आप कमरे को बुक करवा सकते है। आपकी मर्जी है कि आप कितने दिन यहां रहना चाहते है।