DOG BREED

Family Friendly Dog Breeds: डॉग को सबसे वफादार जानवर कहा जाता है और वो अपने मालिक के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। पिछले कुछ समय में डॉगीज से जुड़ी जो घटनाएं सामने आई हैं उसने लोगों को पालतू जानवर पालने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है। आज हम आपको कुछ ऐसी डॉग ब्रीड्स की जानकारी देते हैं जो फैमिली फ्रेंडली रहते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।

बीगल

DOG BREED

बीगल छोटे आकार का डॉग होता है जो चंचल स्वभाव का होता है। इसकी खासियत यह है कि बच्चों के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाता है और उनका अच्छा दोस्त साबित होता है। फैमिली के हिसाब से रखने के लिए एक एक अच्छी ब्रीड है।

लेब्राडोर

DOG BREED

इस ब्रीड के डॉग दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं। यह बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और उनकी खूबियों की वजह से लोग ही नहीं पालना पसंद करते हैं। ये दयालु, चंचल और स्पोर्टिंग स्वभाव के होते हैं और सब से ज्यादा पसंद किए जाने वाली नस्लों में से एक हैं।

गोल्डन रिट्रीवर

DOG BREED

ये पूरे विश्व में फेमस डॉग ब्रीड है जिसे फैमिली डॉग के नाम से पहचाना जाता है। शांत और मधुर स्वभाव के गोल्डन रिट्रीवर देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं। अपने लुक और स्वभाव से ये किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।

पोमेरेनियन

DOG BREED

छोटे और क्यूट दिखने वाले ये डॉग काफी एनर्जेटिक होते हैं। उन्हें इधर उधर भागदौड़ करना और खेलना बहुत पसंद होता है ऐसे में ये बच्चों के हिसाब से बेहतर ऑप्शन हैं। अगर आपके पास समय नहीं है तो ये डॉग खिलौने से खेलकर भी समय बिता लेते हैं।

कॉकर स्पैनियल

DOG BREED

डॉग की ये नस्ल काफी मधुर स्वभाव की होती है। इन्हें परिवार के साथ हर चीज करना बहुत पसंद होता है। ये शरारती, सतर्क और भावुक स्वभाव के होते हैं और फैमिली में अच्छी तरह फिट बैठते हैं।

सेंट बर्नार्ट

DOG BREED

बड़े आकार वाली डॉग की ये नस्ल बहुत ही शानदार है। बड़े शरीर और रंग रूप के कारण ये डॉग प्रेमियों के बीच काफी फेमस नस्ल है।

जर्मन शेफर्ड

DOG BREED

ये डॉग आमतौर पर खतरनाक होते हैं लेकिन अपने मालिक के प्रति इनकी वफादारी का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत सुरक्षात्मक डॉग होते हैं और ये वैसे ही बर्ताव करते है जैसा इन्हें बचपन से सिखाया जाता है।

पूडल

DOG BREED

परिवार के हिसाब से पालने के लिए पूडल बहुत ही जबरदस्त ब्रीड है। ये काफी एनर्जेटिक और स्मार्ट होते हैं और बहुत जल्द बच्चों के दोस्त बन जाते हैं। ये ऐसे डॉग हैं जो बहुत कम गंदे होते हैं, हां उनके बाल लंबे होते हैं जिन्हें नियमित रूप से साफ करना जरूरी है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment