Family Friendly Dog Breeds: डॉग को सबसे वफादार जानवर कहा जाता है और वो अपने मालिक के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। पिछले कुछ समय में डॉगीज से जुड़ी जो घटनाएं सामने आई हैं उसने लोगों को पालतू जानवर पालने के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है। आज हम आपको कुछ ऐसी डॉग ब्रीड्स की जानकारी देते हैं जो फैमिली फ्रेंडली रहते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते।
बीगल

बीगल छोटे आकार का डॉग होता है जो चंचल स्वभाव का होता है। इसकी खासियत यह है कि बच्चों के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाता है और उनका अच्छा दोस्त साबित होता है। फैमिली के हिसाब से रखने के लिए एक एक अच्छी ब्रीड है।
लेब्राडोर

इस ब्रीड के डॉग दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं। यह बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और उनकी खूबियों की वजह से लोग ही नहीं पालना पसंद करते हैं। ये दयालु, चंचल और स्पोर्टिंग स्वभाव के होते हैं और सब से ज्यादा पसंद किए जाने वाली नस्लों में से एक हैं।
गोल्डन रिट्रीवर

ये पूरे विश्व में फेमस डॉग ब्रीड है जिसे फैमिली डॉग के नाम से पहचाना जाता है। शांत और मधुर स्वभाव के गोल्डन रिट्रीवर देखने में बहुत खूबसूरत होते हैं। अपने लुक और स्वभाव से ये किसी को भी दीवाना बना सकते हैं।
पोमेरेनियन

छोटे और क्यूट दिखने वाले ये डॉग काफी एनर्जेटिक होते हैं। उन्हें इधर उधर भागदौड़ करना और खेलना बहुत पसंद होता है ऐसे में ये बच्चों के हिसाब से बेहतर ऑप्शन हैं। अगर आपके पास समय नहीं है तो ये डॉग खिलौने से खेलकर भी समय बिता लेते हैं।
कॉकर स्पैनियल

डॉग की ये नस्ल काफी मधुर स्वभाव की होती है। इन्हें परिवार के साथ हर चीज करना बहुत पसंद होता है। ये शरारती, सतर्क और भावुक स्वभाव के होते हैं और फैमिली में अच्छी तरह फिट बैठते हैं।
सेंट बर्नार्ट

बड़े आकार वाली डॉग की ये नस्ल बहुत ही शानदार है। बड़े शरीर और रंग रूप के कारण ये डॉग प्रेमियों के बीच काफी फेमस नस्ल है।
जर्मन शेफर्ड

ये डॉग आमतौर पर खतरनाक होते हैं लेकिन अपने मालिक के प्रति इनकी वफादारी का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत सुरक्षात्मक डॉग होते हैं और ये वैसे ही बर्ताव करते है जैसा इन्हें बचपन से सिखाया जाता है।
पूडल

परिवार के हिसाब से पालने के लिए पूडल बहुत ही जबरदस्त ब्रीड है। ये काफी एनर्जेटिक और स्मार्ट होते हैं और बहुत जल्द बच्चों के दोस्त बन जाते हैं। ये ऐसे डॉग हैं जो बहुत कम गंदे होते हैं, हां उनके बाल लंबे होते हैं जिन्हें नियमित रूप से साफ करना जरूरी है।
