Narak Chaturdashi Upay: दिवाली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। इसदिन को रूप चौदस या छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। ये कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था। इसलिए इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है और घर से नरक यानी कबाड़ को बाहर निकाला जाता है। इस दिन दान देना भी शुभ माना जाता है। हालांकि दान देना हर स्थिति में आपके ग्रहों को शांत करने का काम करता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका नरक चतुर्दशी के दिन दान देने से घर में कंगाली आ सकती है। नरक चतुर्दशी के दिन किन चीजों को दान में देने से बचना चाहिए चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read: घर को बाहर से कैसे करें सैनिटाइज, जानें कुछ टिप्स
तेल का दान

माना जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन गलती से भी तेल का दान नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन तेल का दान करने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। जिससे घर में दरिद्रता और आर्थिक तंगी आ सकती है। इस दिन तेल को न दान में दिया जाता है और न ही खरीदा जाता है।
Also Read: धनतेरस पर निवेश के लिए बेस्ट हैं ये म्यूचुअल फंड्स: Invest on Dhanteras
दूध-दही का दान
इस दिन श्रीकृष्ण के साथ मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा-अर्चना की जाती है। इसलिए उनके सामने दीपक जलाकर लंबी उम्र की कामना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन दूध-दही व सफेद चीजों का दान नहीं करना चाहिए। इससे यम नाराज हो सकते हैं और घर परिवारजनों पर किसी प्रकार का संकट आ सकता है। साथ ही दूध-दही का दान देने से घर में दरिद्रता आती है।
सफेद साड़ी
हिंदू समाज में सफेद साड़ी को शुभ नहीं माना जाता इसलिए नरक चतुर्दशी के दिन सफेद साड़ी का दान करने से बचना चाहिए। सफेद साड़ी का दान करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह ले लें। इसके अलावा इस दिन भूलकर भी सफेद चावल का दान नहीं करना चाहिए। सफेद चावल का दान पिंड दान के समय किया जाता है इसलिए इस दिन किसी भी सफेद वस्तु का दान देने से बचें।
झाड़ू का दान

मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं में से एक है झाड़ू। मान्यता के अनुसार नरक चतुर्दशी के दिन घर में नई झाड़ू लाई जाती है और पुरानी झाड़ू को फेंक दिया जाता है। इसलिए इस दिन पुरानी झाड़ू को किसी को दान में भी न दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर से उठकर दूसरे के घर जा सकती हैं। नरक चतुर्दशी के दिन झाड़ू को पैर न लगाएं।। इसदिन विशेषतौर पर झाड़ू की पूजा की जाती है।
Also Read: धन की देवी को चढ़ाएं ये 4 खास फूल, तरक्की का पाएं आशीर्वाद: Astro Tips
नरक चतुर्दशी के दिन क्या न करें
– इसदिन भूलकर भी मदिरपान न करें। इससे घर में दरिद्रता आती है।
– नरक चतुर्दशी के दिन अपने घर में कबाड़ इकट्ठा न होने दें। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
– इस दिन घर में मांस-मछली न बनाएं। सात्विक भोजन बनाकर भोग लगाएं।
– नरक चतुर्दशी के दिन स्नान करना न भूलें। चाहें तो शरीर को उबटन से साफ करें।
– घर में अंधेरा न रखें। इस दिन विशेषतौर पर 5 दीए जलाए जाते हैं।
