नींबू को इस्तेमाल करके उनका छिलका नहीं फेंके बल्कि इस तरह करें इस्तेमाल: Lemon Peel Reusing
Lemon Peel Reusing

नींबू को इस्तेमाल करके उनका छिलका नहीं फेके बल्कि इस तरह करें इस्तेमाल : lemon peel reusing

लगभग सभी लोग सलाद के रूप में भी नींबू का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इसके रस से सलाद का स्वाद और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है, परंतु आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि नींबू के बेकार छिलके बेकार नहीं होते हैं।

Lemon Peel Reusing: नींबू का इस्तेमाल खाने में सबसे ज्यादा किया जाता है। साइट्रिक एसिड सबसे ज्यादा नींबू में ही पाया जाता है। इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। लगभग सभी लोग सलाद के रूप में भी नींबू का इस्तेमाल जरूर करते हैं। इसके रस से सलाद का स्वाद और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है, परंतु आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि नींबू के बेकार छिलके बेकार नहीं होते हैं।

बल्कि उनकी मदद से घर के कई प्रकार के साफ-सफाई के काम हो सकते हैं और कई प्रकार के क्लीनिंग प्रोडक्ट भी बनाए जा सकते हैं। आप इस छिलके की मदद से बर्तनों को साफ कर सकते हैं। इसके अलावा घर में मौजूद सामान की भी साफ सफाई कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि नींबू के छिलके से किस तरह से साफ सफाई की जा सकती है।

Also read : अनार के छिलके से खूबसूरत त्वचा ही नहीं इसके स्वास्थ्य लाभ भी पाएं

नींबू के छिलकों से तैयार करें फ्लोर क्लीनर

Lemon Peel Reusing
Lemon peel for floor cleaning

घर के फर्श को साफ करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसके लिए हम अलग-अलग फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल भी करते हैं। इसके जरिए फर्श साफ भी रहता है और खुशबू भी बनी रहती है। अगर आप भी फर्श को क्लीन और खुशबूदार बनाना चाहते हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार का क्लीनर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप बिना पैसे खर्च किए घर पर फ्लोर क्लीनर तैयार कर सकते हैं।

  • फ्लोर क्लीनर को तैयार करने के लिए सबसे पहले नींबू के छिलके एक जगह पर इकट्ठे कर ले।
  • इसके बाद अब एक कड़ाही या फिर पतीले में थोड़ा पानी डाल ले और इसमें नींबू के छिलके मिलाकर अच्छी तरह से उबाल ले।
  • जब अच्छी तरह से उबाल आ जाए तब उसमें सेंधा नमक, सिरका और बेकिंग सोडा डालने और मिलाएं।
  • 3 से 4 उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें।

10 मिनट तक इस लिक्विड को ठंडा करने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद छलनी की मदद से छान ले और एक बोतल में भर लें। इसके बाद जब आप पोछा लगाते हैं तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पोछे के पानी में थोड़ा सा क्लीनर डालकर मिक्स कर लें। अब इस पानी की मदद से फ्लोर को साफ करें। आप देखेंगे कि क्लीनर की मदद से फ्लोर पर मौजूद बैक्टीरिया और गंदगी खत्म हो जाती है और खुशबू भी आती है।

इस तरीके से तैयार करें फ्लोर क्लीनर

Floor cleaning
Floor cleaning with lemon peel
  1. फ्लोर क्लीनर तैयार करने के लिए आप दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं
  2. फ्लोर क्लीनर बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के छिलके इकट्ठे कर ले।
  3. अब इन छिलकों को लगभग एक दिन के लिए धूप में सूखा दे।
  4. जब यह सुख जाए तब मिक्सर में डालकर एक पाउडर तैयार कर ले।
  5. इसके बाद एक पतीले में पानी ले और उसमें फिटकरी और नमक डालकर इसी के साथ नींबू के छिलके का पाउडर डालकर इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से उबाल लें।
  6. उबाल आने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  7. अब इसे एक बोतल में भरकर रख दे।
  8. इसके बाद जब भी आप पोछा लगाते हैं तब इसे पानी में मिक्स कर ले।
  9. इस पानी का पोछा लगाने से आप फ्लोर के बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं।
  10. इस तरीके से आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने घर के लिए फ्लोर क्लीनर तैयार कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन ऑप्शन होता है घर की साफ सफाई करने के लिए आप भी इसका इस्तेमाल जरूर करें।