हिन्दू कैलेंडर में ज्येष्ठ का महीना बड़ा ही शुभकारी माना गया है और इसके हिसाब से देखा जाए तो ज्येष्ठ महीना शुरू हो गया है। इस महीने में धर्म का सम्बन्ध जल से जोड़ा गया है। इसी को देखते हुए ही इस माह में बरगद की पूजा का विधान है, जिसमें वट के वृक्ष को जल से पूजा जाता है। इस मास में सूर्य और वरुण देव की उपासना विशेष फलदायी होती है। आइए जानते हैं जून महीने में कौन-कौन से प्रमुख हिन्दू व्रत और त्यौहार होंगे।
ज्येष्ठ के मंगलवार की क्या महिमा है?
– ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है।
– इस दिन हनुमान जी को तुलसी दल की माला अर्पित की जाती है।
– साथ ही हलवा पूरी या मीठी चीज़ों का भोग भी लगाया जाता है।
– इसके बाद उनकी स्तुति करें।
– निर्धनों में हलवा पूरी और जल का वितरण करें।
– ऐसा करने से मंगल सम्बन्धी हर समस्या का निदान हो जाएगा।
जून 2019 व्रत और त्यौहार
1 जून 2019, शनिवार, मासिक शिवरात्रि व्रत, सावित्री चतुर्दशी
2 जून 2019, रविवार, वट सावित्री व्रत आरम्भ
3 जून 2019, सोमवार, सोमवती अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्री व्रत
5 जून 2019, बुधवार, रमज़ान
6 जून 2019, गुरुवार, विनायक गणेश चतुर्थी
8 जून 2019, शनिवार, श्री स्कंद षष्ठी व्रत
10 जून 2019, सोमवार, मासिक दुर्गाष्टमी
13 जून 2019, गुरुवार, निर्जला एकादशी व्रत
14 जून 2019, शुक्रवार, प्रदोष व्रत
16 जून 2019, रविवार, पूर्णिमा व्रत
20 जून 2019, गुरुवार, संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत
25 जून 2019, मंगलवार, शीतलाष्टमी व्रत, कालाष्टमी व्रत
28 जून 2019, शुक्रवार , योगिनी एकादशी व्रत
30 जून 2019, रविवार, प्रदोष व्रत
ये भी पढ़ें
भक्तों की बिगड़ी बना देते हैं साईं के ये 11 वचन
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
