जन्माष्टमी पर पूजा घर की सजावट करें इन 5 तरीकों से: Janmashtami Decoration Ideas
Janmashtami Decoration Ideas

जन्माष्टमी पर पूजा घर को सजाने के 5 खूबसूरत तरीके

इस बार जन्माष्टमी पर अपने पूजा घर की सजावट कुछ अलग और अनोखे तरीके से करें, ताकि इस त्योहार का रंग सजावट के साथ और भी गहरा हो जाएI

Janmashtami Decoration Ideas: जन्माष्टमी के खास अवसर पर पूजा घर की सजावट के बिना कृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार अधूरा लगता हैI इस दिन पूजा घर की सजावट का विशेष महत्व होता हैI लोग इस दिन अपने पूजा घर की सजावट कई अलग-अलग तरीकों से करना पसंद करते हैंI आप भी इस बार जन्माष्टमी पर अपने पूजा घर की सजावट कुछ अलग और अनोखे तरीके से करें, ताकि इस त्योहार का रंग सजावट के साथ और भी गहरा हो जाए। आइए जानते हैं पूजा घर की सजावट के 5 तरीके, जिनसे जन्माष्टमी पर पूजा घर की रौनक बढ़ा सकती हैंI

Also read: सेहत को ध्यान में रख करें जन्माष्टमी का उपवास

Janmashtami Decoration Ideas
Decorate the Puja Ghar with colorful flowers

जन्माष्टमी पर पूजा घर की सजावट के लिए आप रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल करेंI इससे घर खूबसूरत भी लगता है और फूलों की महक से घर में प्यारी सी खुशबू भी बनी रहती हैI भगवान श्री कृष्ण को वैजयंती, चमेली और मोगरा जैसे सुगंधित फूल बहुत पसंद हैंI ऐसे में आप अपने पूजा घर की सजावट के लिए इन फूलों का ही इस्तेमाल करेंI सजाने के लिए आप फूलों की लड़ियाँ बनाएं और इससे पूजा घर को सजाएँ, पूजा घर बेहद सुन्दर लगेगाI

जन्माष्टमी पर पूजा घर की सजावट के लिए आप रंग-बिरंगी लाइट और मोमबत्ती का इस्तेमाल करेंI इससे घर बहुत ही सुन्दर लगता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैI इस दिन आप पूजा घर को सजाने के लिए नीले, सफेद, गुलाबी या फिर पीले रंग के झालर वाली लड़ियों का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैंI

Rangoli
Decorate the Puja Ghar by making Rangoli

त्योहार के दिन घर और मंदिर के सामने रंगोली बनाना काफी शुभ माना जाता हैI रंगोली से न केवल घर की खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि ये घर में देवी-देवताओं के स्वागत का एक खूबसूरत तरीका भी हैI ऐसा माना जाता है कि आधी रात को भगवान श्री कृष्ण के आगमन के स्वागत के समय अगर घर के मुख्य द्वार या मंदिर में रंगोली बनाई गई हो तो वे बहुत प्रसन्‍न होते हैंI

जैसा कि आप जानते हैं भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी बजाना बहुत पसंद है और  बांसुरी के बिना उनकी पूजा भी नहीं होतीI ऐसे में आप जन्माष्टमी के खास अवसर पर इस बार पूजा घर की सजावट के लिए बांसुरी को लेस, मोतियों और रंगीन रिबन से सजा कर इससे पूजा घर की सजावट करें, आपका घर बांसुरी से सजा हुआ काफी सुन्दर और मनमोहक लगेगाI

dupattas for decoration
Use colorful saris and dupattas for decoration

आप इस दिन पूजा घर की सजावट के लिए साधारण पारंपरिक तरीके भी अपना सकती हैंI इसके लिए आप रंग-बिरंगी साड़ियों और दुपट्टों का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे ही पूजा घर की सजावट खूबसूरत लगती हैI जब आप सजावट के लिए साड़ियों और दुपट्टों का इस्तेमाल करें, तो रंगों का खास ध्यान रखेंI सजावट के लिए उन रंगों का इस्तेमाल करें जो भगवान श्री कृष्ण को पसंद हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...