Cushion Covers Designs: हिंदू धर्म में दिवाली को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। दिवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है। इस दिन सभी अपने-अपने घरों में दिये जलाते है। मंदिर, छत, घर के बाहर दहलीज आदि जगहों पर दीयों से सजावट की जाती है।
साल 2023 की दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाने वाली है। इसको लेकर लोग जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गए हैं। कोई अपने घर की साफ सफाई में लगा है तो कोई शॉपिंग। घर की बेडशीट, परदे, डोरमेट से लेकर घर के हॉल तक को एक अलग, नया और आकर्षक रूप दिया जाता है। लगभग हर घर में सोफे का इस्तेमाल किया जाता है। सोफे का पूरा लुक उसपर रखे हुए कुशन पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर आप भी दिवाली के लिए यूनिक डेकोरेशन करना चाहती हैं तो हम आपको ऐसे कुछ कुशन कवर के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं तो चलिए जानते हैं।
जयपुरी प्रिंट कुशन कवर

घर के लिविंग रूम को सबसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं सोफे सेट, और सोफे को और भी खास बनाते हैं उनपर पर रखे हुए कुशन। आप इस दिवाली पर कुशन कवर का चयन कुछ इस प्रकार कर सकते हैं। ट्रेडिशनल और जयपुरी प्रिंट वाले कुशन कवर एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इस तरह के कुशन कवर लिविंग रूम की शान बढ़ाने में मदद करेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका सोफा डार्क है तो आप जयपुरी प्रिंट को अवॉइड कर सकते हैं।
सिंपल एंड सोबर कुशन कवर

अपने बेडरूम को हर कोई सुंदर देखना चाहता है। बेडरूम की शान उसमें लगे बेड से होती है और बेड की शान बढ़ती है बेडशीट और उसपर रखे हुए कुशन से। अगर आपके बेडशीट में प्रिंट है या तरह-तरह की डिजाइन बनी हुई है तो आपको ऐसे में अपने बेड पर सिंपल एंड सोबर कुशन रखने चाहिए। अपने बेडरूम को और भी खास बनाने के लिए आप बेड के ऊपर रंग बिरंगे सिंपल और सोबर कुशन डेकोरेट कर सकती हैं।
प्रिंटेड कुशन कवर

प्रिंटेड कुशन कवर सोफे सेट को अलग ही लुक देते हैं। वैसे आजकल प्रिंटेड डिजाइन काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप इस दिवाली अपने लिविंग रूम को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए सोफे सेट पर तरह-तरह के प्रिंटेड कुशन रख सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह प्रिंटेड कुशन तब ही ज्यादा अच्छे लगेंगे जब आपके सोफे सिंपल हो , उन पर ज्यादा डिजाइन या प्रिंट ना हो।
डार्क लाइट कांबिनेशन

अगर आपके सोफे का कलर डार्क है जैसे ब्राउन या फिर ब्लैक है तो ऐसे में आपको कुशन कवर लाइट जैसे वाइट, ऑफ वाइट, लाइट ब्लू कलर के ही चुनना चाहिए। अगर आपका सोफा लाइट कलर का है तो ऐसे में आपको डार्क कलर के कुशन कवर चुनना चाहिए। डार्क और लाइट कलर के कॉम्बिनेशन से आपके लिविंग रूम को एक बेहतरीन लुक मिल सकता है।
मल्टीकलर कुशन कवर

एक जैसे कलर और डिजाइन के कुशन कवर एक समय के बाद बोरिंग लगने लगते हैं। ऐसे में आप मल्टीकलर के कुशन कवर का इस्तेमाल करके अपने लिविंग रूम को खास बना सकती हैं। मल्टीकलर के कुशन कवर दिखने में काफी आकर्षक लगते है। अगर आपका सोफा डार्क कलर का है तो आप व्हाइट ऑफ व्हाइट और लाइट ब्लू जैसे कलर के कवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर सोफा लाइट कलर का है तो ब्राउन और ब्लैक जैसे डार्क शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
