Career Mistakes: करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए सिर्फ अपने स्किल्स में माहिर होना ही काफी नहीं है। बल्कि जरूरी है कि आप अपने वर्कएरिया पर कुछ अच्छी हैबिट्स को भी जरूर अपनाएं। अमूमन लोग ऑफिस में काम करते हुए ऐसे कई छोटी-छोटी बैड हैबिट्स को अपनाते हैं, जिसका खामियाजा उनके करियर को भुगतना पड़ता है। आपके काम के साथ-साथ आपका व्यवहार व अन्य कई नेगेटिव चीजें ऑफिस में आपकी इमेज को नेगेटिव तरीके से प्रभावित करती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बैड हैबिट्स के बारे मे बता रहे हैं, जो आपके करियर के लिए उचित नहीं है-
टालमटोल करना

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे अपने वर्कप्लेस में किसी काम या प्रोजेक्ट को पूरा करने में टालमटोल करते हैं। हो सकता है कि ऐसा करके आप कुछ वक्त के लिए तो अवश्य बच सकते हैं, लेकिन वास्तव में आप अपनी ही परेशानी बढ़ाते हैं। इससे आपको एक साथ कई नुकसान हो सकते हैं। सबसे पहले तो इसके कारण ऑफिस में आपकी इमेज पर नेगेटिव असर पड़ता है। वहीं दूसरी ओर जब आप टालमटोल करते हैं तो इससे बाद में आपके पास काफी सारा काम इकट्ठा हो जाता है। जिससे आपको उससे कंप्लीट करने में समस्या होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप टालमटोल की आदत को छोड़ें। बल्कि अपने असाइनमेंट को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें और आसानी से अपना काम पूरा करें।
बिना ब्रेक के अत्यधिक काम करना

कई बार लोग बेहतर परफॉर्म करने के चक्कर में बिना ब्रेक लिए अत्यधिक काम करते हैं। हो सकता है कि आपको ऐसा करना शायद अच्छा लगता हो। लेकिन वास्तव में यह आपके लिए उचित नहीं है। सबसे पहले तो जब आप लगातार काम करते ही जाते हैं तो इसका विपरीत असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है। वहीं, दूसरी ओर बिना ब्रेक लिए काम करने से आपके सीनियर्स आपसे बहुत अधिक उम्मीद पालने लग जाते हैं। हालांकि, हरदम ऐसा कर पाना किसी भी मनुष्य के लिए उचित नहीं है। जिससे बाद में सीनियर्स आपको लेकर विपरीत राय बनाने लग जाते हैं। इसलिए आपको बीच-बीच में थोड़ा ब्रेक भी लेना चाहिए। इससे आप कम थके होंगे और परिणामस्वरूप आप अधिक कार्य को अधिक कुशलता से पूरा करने में सक्षम होंगे।
बहुत ज्यादा ब्रेक लेना

जिस तरह बिल्कुल भी ब्रेक ना लेना आपके लिए उचित नहीं है, ठीक उसी तरह काम के बीच में बार-बार ब्रेक लेना भी ठीक नहीं है। हर घंटे स्नैकिंग, अपने फोन की जांच करना या बस बार-बार ब्रेक लेने से आप फोकस खो सकते हैं और ऐसे में आपको तय समय सीमा में काम पूरा करने में समस्या हो सकती है। इसलिए, आपके द्वारा लिए जाने वाले ब्रेक की संख्या को सीमित कर दें। यह मुश्किल लग सकता है, लेकिन अपने आप को लंबे समय तक काम करने के लिए प्रोत्साहन दें।
बिना प्लानिंग के काम करना

आप चाहे घर पर हो या फिर ऑफिस में, किसी भी काम को करने के लिए सही प्लानिंग होना बेहद जरूरी है। कुछ लोग काम तो करते हैं, लेकिन वह उसे आर्गेनाइज्ड तरीके से नहीं करते हैं। दरअसल, जब आप बिना प्लानिंग के काम करते हैं तो इससे आपको आवश्यकता से अधिक समय लगता है। साथ ही साथ, आप खुद को अधिक उलझा व थका हुआ महसूस करते हैं। कई बार तो इसका असर आपकी प्रोफेशनल इमेज पर भी पड़ता है। इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उसकी प्लानिंग करें।
झूठ बोलना

वर्कप्लेस में झूठ बोलना कभी भी अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, आपका यह व्यवहार मैनेजर व को-वर्कर के मन में आपके प्रति नेगेटिव विचार पैदा होते हैं। अगर आप झूठ बोलते हुए पकड़े जाते हैं या फिर आपके झूठ से कंपनी की पॉलिसी पर नेगेटिव असर पड़ता है तो ऐसे में कंपनी आपको निकालने से पहले जरा सा भी नहीं सोचती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने ऑफिस सच्ची निष्ठा के साथ काम करें।
टीम से डिसकनेक्ट होना

आज के समय में अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं या फिर अलग-अलग टीम अलग जगहों पर काम करती हैं। ऐसे में अपनी टीम से डिस्कनेक्ट महसूस करना आसान होता है। हालांकि, यह भी एक अच्छी हैबिट नहीं मानी जाती है। अपने टीमवर्कर्स के साथ कम्युनिकेशन की कमी लंबे समय में प्रोडक्टिविटी पर नेगेटिव असर डाल सकती है। बेहतर होगा कि आप अपनी टीम को अप-टू-डेट रखने के लिए ग्रुप वीडियो कॉल का सहारा लें। इसके अलावा, टीम के साथ हर दिन की अपडेट लें और उनसे काम में आ रही परेशानियों के बारे में भी बात करें। जिससे हर व्यक्ति काम में अपना बेस्ट दे सके।
अपने स्किल्स को अपडेट ना करना

यह शायद सबसे खराब आदत है जो आपके करियर को नेगेटिव तरीके से प्रभावित कर सकती है। दरअसल, हम सभी जिस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, उससे संबंधित स्किल्स सीखते हैं। लेकिन एक बार जॉब मिल जाने के बाद हम खुद को अपडेट रखने पर बहुत अधिक विचार नहीं करते हैं। बस एक ही ढर्रे पर काम करते चले जाते हैं। जबकि खुद को अपडेट करना बेहद जरूरी है। दरअसल, समय के साथ काम करने के तरीकों में बदलाव आता है और काम में अच्छी ग्रोथ व पैसा कमाने के लिए आपको समय-समय पर अपने स्किल्स को अपडेट करते रहने की जरूरत होती है।
