बेडशीट पर लगे ब्‍लड के दाग को छुड़ाने का जानें नया तरीका: Blood Stain Removal
Blood Stain Removal

Blood Stain Removal: अपनी बेडशीट और गद्दे पर ब्‍लड के दाग देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है। ऐसा हम में से अधिकांश लोगों, खासकर महिलाओं के साथ होता है। पीरियड्स के दौरान अक्‍सर महिलाओं को ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। ब्‍लड के दाग कई बार किसी तरह की चोट या जख्‍म से निकलने वाले ब्‍लड से भी पड़ सकते हैं। ब्‍लड का दाग काफी जिद्दी होता है यदि समय रहते उसे साफ न किया जाए तो ब्‍लड का निशान परमानेंट भी हो सकता है। तनाम कोशिशों के बाद भी यदि दाग निकालना मुश्किल हो रहा है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। कुछ आसान से तरीके हैं जिनकी मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

नींबू का रस

Blood Stain Removal
Lemon Juice For Blood Removal

वैसे तो ब्‍लड का दाग छुटाने में हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड मैजिकल तरीके से काम करता है। लेकिन यदि आपके पास हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड नहीं है तो आप नींबू के रस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नींबू का रस इस्‍तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बेडशीट को ठंडे पानी में भिगो दें। कुछ देर बाद दाग पर नींबू का रस लगाएं और धीरे-धीरे रगड़ें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को कई बार दोहराया जा सकता है, जब तक कि सही परिणाम न मिल जाए।

मीट टेंडराइजर

आसानी से हटेंगे बल्‍ड के दाग
Meet For Blood Removal

यह सुनने में आश्‍चर्यजनक लगता है, लेकिन अनसॉल्‍टेड मीट टेंडराइजर चादरों से खून के धब्‍बे हटाने का एक शानदार तरीका है। इसके लिए आपको बस टेंडराइजर को दाग पर छिड़कना है। फिर इसपर पानी डालें और कपड़े को 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 30 मिनट बाद ठंडे पानी से कपड़े को साफ कर लें। मिनटों में ब्‍लड का दाग साफ हो जाएगा।

एस्प्रिन

आसानी से हटेंगे बल्‍ड के दाग
.Aspirin For Blood Removal

एस्प्रिन टैबलेट न केवल दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है बल्कि दाग-धब्‍बों को भी दूर करती है। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको 2-3 बड़े चम्‍मच कुचली हुई अनकोटेड एस्प्रिन लेनी है, फिर इसे पेस्‍ट बनाकर दाग पर लगाएं। पेस्‍ट बनाने के लिए लगभग 1/3 कप पानी और टैबलेट का चूरा अच्‍छी तरह मिलाएं। एक पुराने टूथब्रश की मदद से ब्‍लड वाली जगह पर पेस्‍ट लगाएं। एक बार जब पेस्‍ट सूख जाए, तो ठंडे पानी से कपड़े को धो लें।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

नमक का पानी

आसानी से हटेंगे बल्‍ड के दाग
Salt Water For Blood Removal

ब्‍लड के निशान काफी जिद्दी होते हैं, खासकर ये नाजुक कपड़े पर बुरी तरह से चिपक जाते हैं। कपड़े से ब्‍लड के निशान साफ करने के लिए नमक का पानी सबसे अच्‍छा तरीका हो सकता है। आपको बस इतना करना है कि एक कप ठंडे पानी में एक चम्‍मच नमक मिलाएं। दाग को गीला करने के लिए एक तौलिया का प्रयोग करें और लगभग 10 मिनट तक कपड़े को पानी में भिगोएं और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा और नींबू

आसानी से हटेंगे बल्‍ड के दाग
Baking Soda And Water For Blood Removal

ये ऐसी चीजें हैं जो आपके किचन कैबिनेट में आसानी से मिल जाएगी। वो है बेकिंग सोडा और नींबू। इसे बनाने के लिए दो भाग नींबू और एक भाग बेकिंग सोडा मिलाएं। इसे पेस्‍ट को दाग पर लगाएं और लगभग 10-15 मिनट तक इसे लगे रहने दें। फिर कपड़े को ठंडे पानी से धो लें। बेकिंग सोडा किसी भी तरह के दाग को हटाने में शानदान तरीके से काम करता है।

नमक और डिश सोप

आसानी से हटेंगे बल्‍ड के दाग
Salt And Dish Wash For Blood Removal

ब्‍लड के दाग साफ करने के लिए नमक और डिश सोप का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने से पहले कपड़े को ठंडे पानी में कुछ देर के लिए भिगोना है। फिर एक चम्‍मच डिश सोप और दो बड़े चम्‍मच नमक लेकर पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को दाग वाली जग‍ह पर लगभग 30 मिनट के लिए लगाएं। फिर दाग को हल्‍के हाथों से रब करें और ठंडे पानी से धो लें।

कोला

आसानी से हटेंगे बल्‍ड के दाग
Cola For Blood Removal

यह सुनने में भले ही आपको अजीब लग सकता है लेकिन कोला दागदार बेडशीट से ब्‍लड निकालने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप अपनी बेडशीट के दाग वाले हिस्‍से को कोला में भिगोएं और इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सोडा में मौजूद रसायन दाग को फुलाने में मदद करेगा जिससे दाग आसानी से निकल जाएंगे। फिर बेडशीट को नॉर्मल तरीके से धो लें और देखेंगे कि दाग मिनटों में साफ हो जाएगा।

Leave a comment