Best Places To Visit In December : दिसंबर के महीने में बच्चों की छुट्टियों के साथ-साथ बड़ों का भी थोड़ा घूमने फिरने और नई नई जगहों को एक्सप्लोर करने का मन कर ही जाता है। और गर्मी के भयंकर महीनों को देखते हुए विंटर सीजन ट्रेवलिंग और नई जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट रहता है। ऐसे में इस विंटर सीजन दिसंबर के महीने में आप भी फैमिली या दोस्तों के साथ थोड़ा क्वालिटी समय बिताना चाहते हैं। तो भारत के इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं। आइए आज हम आपके लिए दिसंबर में घूमने वाली कुछ बेस्ट जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसे देख आप दिसंबर में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Also Read : शांत वादियों में परफेक्ट वेडिंग लोकेशन के तौर पर उभर रहा डलहौजी: Destination Wedding in Dalhousie
दिसंबर के महीने में फैमिली संग बनाएं भारत की 5 सबसे खूबसूरत जगहों का प्लान

कोलकाता वेस्ट बंगाल
भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक वेस्ट बंगाल का सबसे खूबसूरत शहर कोलकाता आज भी अपने रिच कल्चर और हेरिटेज के लिए जाना जाता है। इसके अलावा कोलकाता शहर अपने खास फैब्रिक, बड़े बड़े ब्रिज, कोलोनियल आर्किटेक्चर, पीली टैक्सी और हैरिटेज होम्स के लिए मशहूर है। और दिसंबर का महीना इस शहर को नजदीक से एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है। आप दिसंबर में यहां खूबसूरत बोट राइड्स के अलावा लोकल मार्केट और जगहें भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जैसलमेर राजस्थान
भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान बड़े बड़े किलों के साथ देश के इतिहास को भी संजोए हुए है। ऐसे में विंटर सीजन राजस्थान को एक्सप्लोर करने का सबसे बढ़िया समय है। इसके अलावा आप दिसंबर में जैसलमेर का प्लान बना सकते हैं। रेगिस्तान के केंद्र में स्थित जैसलमेर शहर में बड़ी बड़ी आकर्षक हवेलियों, राजसी किलों, खूबसूरत रेत के टीलों, प्राचीन मंदिरों को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा दिसंबर में यहां के रॉयल रिसोर्ट्स की धूप, ऊंट की सवारी और नाइट डिजर्ट कैंपिंग काफी फेमस है।
वाराणसी उत्तर प्रदेश
अस्सी से ज्यादा घाटों और हजारों मंदिरों से भरा उत्तर प्रदेश राज्य का बेहद खूबसूरत और सबसे ऐतिहासिक शहर वाराणसी या बनारस विंटर सीजन में घूमने और एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है। वाराणसी भारत के सबसे पवित्र और आध्यात्मिक शहरों में से एक है। जहां आप कदम रखते ही दिव्यता और सकारात्मक का अनुभव कर सकते हैं। ऐसे में इस विंटर सीजन आप भी फैमिली और दोस्तों के साथ वाराणसी का प्लान बना रहे हैं। तो विंटर सीजन में यहां का स्ट्रीट फूड, लोकल मार्केट और खूबसूरत घाट जरूर एक्सप्लोर करें।
ऋषिकेश उत्तराखंड
“योगा कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड” यानि विश्व की योग राजधानी के रूप में न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध उत्तराखंड का बेहद खूबसूरत शहर ऋषिकेश। विंटर सीजन में घूमने लायक है, दिसंबर के महीने में आप यहां हिमालय की छाया और पवित्र गंगा की गोद को अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा ऋषिकेश अपने पुराने मंदिरों, गंगा आरती, एडवेंचर्स एक्टिविटीज और बेस्ट कैफे साइट्स के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में आप भी उत्तराखंड की सर्दी और ऋषिकेश की खूबसूरती एक्सप्लोर करना चाहते हैं। तो ऋषिकेश का प्लान बना सकते हैं।
कोच्चि केरल
इस विंटर सीजन पश्चिमी घाट की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करना चाहते हैं। तो केरल राज्य के बेहद खूबसूरत शहर कोच्चि को विजिट करने का प्लान बना सकते हैं। कोच्चि पश्चिम में अरब सागर से गिरा हुआ बेहद खूबसूरत समुद्र तट है। जहां आप शहरों की भागदौड़ से दूर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ क्वालिटी समय बिता सकते हैं। कोच्चि को प्राकृतिक खूबसूरत के अलावा यहां के हिस्टोरिकल म्यूजियम और प्राचीन मस्जिदें सबसे ज्यादा फेमस हैं। अगर आप बीच पर्सन हैं, तो केरल का कोच्चि आपके के बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
