शिशु की स्किन को नैचुरली साफ करने के लिए, अपनाएं ये खास तरीके: Baby Skin Care Tips
छोटे शिशुओं की त्वचा बहुत नाजुक और मुलायम होती है। उसे बेहतर देखभाल की भी जरूरत होती है। गर्भ से बाहर आने के बाद वातावरण में एडजस्ट होने में शिशुओं को थोड़ा समय लगता है।
Baby Skin Care Tips: नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाजुक और मुलायम होती है। उसे बेहतर देखभाल की भी जरूरत होती है। गर्भ से बाहर आने के बाद वातावरण में एडजस्ट होने में शिशुओं को थोड़ा समय लगता है। वैसे तो शिशुओं की रंगत, उसके मां-बाप पर निर्भर करती है, लेकिन कुछ बाहरी कारकों जैसे कि केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल, स्किन एलर्जी और बाहरी वातावरण के संपर्क में आना भी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप शिशुओं की त्वचा को आसानी से साफ कर सकती हैं।
कच्चे दूध और हल्दी

एक कटोरी में आधा कप दूध डालें और एक एक चम्मच हल्दी या बेसन मिलाकर शिशु के शरीर पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर इसे साफ और सूती कपड़े से हटा दें। यह नैचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जिससे शिशुओं की त्वचा हाइड्रेट रहती है।
दही और टमाटर

एक कटोरी में दही डाले और उसमें टमाटर के गूदे को मिलाकर शिशु की त्वचा की मालिश करें। जिन हिस्सों पर आपको पिगमेंटेशन दिख रही है, उन जगहों पर जरूर मसाज किया करें। त्वचा के लिए दही अच्छी होती है। ये स्किन को हाइड्रेट रखती है और टमाटर नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है।
नारियल तेल से मालिश करें

बच्चों के त्वचा पर दिन में एक बार गुनगुने नारियल तेल से मालिश जरूर किया करें। ताकि उनके स्किन में लचीलापन आए और ब्लड सरकुलेशन भी ठीक रहे। नारियल का तेल स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे स्किन की रंगत में निखार आता है। नारियल के तेल से स्किन का रंग भी साफ होता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
एलोवेरा जेल लगाएं

अगर आपके शिशुओं के त्वचा पर खुजली, जलन रैशेज या कोई एलर्जी हो गई है, तो उस पर एलोवेरा जेल लगा सकती है। इसमें ऐसे कई औषधीय गुण मौजूद है, जो स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करते हैं। आप एलोवेरा जेल में दही, बेसन, शहद तेल मिलाकर शिशु की त्वचा पर लगा सकती हैं। चाहे तो शिशुओं के त्वचा पर सिर्फ एलोवेरा जेल भी आप लगा सकती हैं।
देसी उबटन लगाएं
शिशुओं की त्वचा पर जब देसी उबटन लगाया जाता है, तो उनकी स्किन को अतिरिक्त नरिशमेंट मिलता है और वह हेल्दी व ग्लोइंग नजर आती है। आप शिशुओं के लिए चंदन, हल्दी और केसर का उबटन तैयार करके उसकी स्किन पर लगा सकती हैं।
घर पर बनाएं स्क्रब

बड़ों की तरह शिशुओं के स्किन को भी एक्सफोलिएट करने की आवश्यकता होती है। बच्चों के लिए कई सारे स्क्रब स्टोर में मौजूद होते हैं, लेकिन उसमें काफी केमिकल मिले हुए होते हैं। इसलिए आप अपने घर में ही आटे और दूध से एक बेहतरीन स्क्रब तैयार कर सकती है। जिससे ना सिर्फ आपके बच्चे के शरीर से गंदगी निकलेगी, बल्कि ये उसके रंगों को भी साफ करेगा।
